राजस्थान नर्सेज संघर्ष समिति दौसा ने प्रांतीय आहान पर प्रदेश के नर्सेज समुदाय की लंबित मांगों को लेकर जिला संयोजक हरिसिंह कसाना ने ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी लालसोट व प्रमुख चिकित्सा अधिकारी जिला चिकित्सालय लालसोट को ज्ञापन दिया लालसोट ब्लॉक में समस्त अस्पताल में दिनांक 5 अगस्त 2023 शनिवार सुबह 8बजे से 10 बजे तक 2 घंटे विरोध प्रदर्शन एवम सांकेतिक धरना कार्य बहिष्कार करेंगे राज्य भर में दिनाक 18 जुलाई से जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन लगातार जारी चल रहे, प्रदेश के नर्सेज समुदाय की लंबित मुख्य मांगों में संविदा सेवाकाल का नोशनल पृथक से नर्सिंग निदेशालय संघ की मांगों का अतिशीघ्र पूरा केंद्र सम्मान वेतन समय बंध पदोन्नति नर्सेज को दवा लिखने का अधिकार सहित 11 सूत्रीय लंबित मांगों को लेकर प्रदेश का नर्सेज समुदाय आंदोलन की राह पकड़ चुका है जिसमें चरण बंद तरीके से गांधीवादी तरीके से प्रदेश में आंदोलन किए जा रहे बधुवार को ज्ञापन देने में जिला चिकित्सालय लालसोट से जिला संयोजक हरिसिंह कसाना नर्सिंग अधीक्षक मदन लाल शर्मा नंदकुमार गुप्ता ,महेंद्र शर्मा,सत्यप्रकाश ,प्रदीप कुमार ,विष्णु सोनी सतेंद्र शर्मा रतन सिंह ,राजेश सैनी मानक चंद बैरवा जगदेव सिंह गुर्जर उमेश कुमार मीना,ललतेश कुमार मीना रवि शर्मा संगीता शर्मा नीरू मीना पूनम जांगिड़ ,सीमा ,कमला फूलवती हेमलता ,पुष्पलता ,अनीता यादव
सुशीला कुमारी
सहित नर्सिंग अधिकारी उपस्थित रहेl
राजस्थान नर्सेज संघर्ष समिति दौसा ने BMHO लालसोट व CMHO जिला चिकित्सालय लालसोट को ज्ञापन दिया