पंजाब के सीएम भगवंत मान की आज होगी दूसरी शादी, जानें कौन हैं उनकी दुल्हनिया?,
07 जुलाई गुरुवार 2022 नई दिल्ली: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज दूसरी बार शादी के बंधन में बंधेंगे. आम आदमी पार्टी की पंजाब इकाई के मुख्य प्रवक्ता मलविंदर सिंह कंग के मुताबिक, ‘‘मुख्यमंत्री एक निजी समारोह में विवाह बंधन में बंधने जा रहे हैं. हरियाणा के कुरूक्षेत्र जिले की रहने वाली डॉ गुरप्रीत कौर के साथ उनका विवाह होगा.’’
?सूत्रों ने बताया कि मान की मां, बहन, संबंधी और कुछ अन्य अतिथि चंडीगढ़ में होने वाले इस विवाह समारोह में शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के भी इसमें शामिल होंगे.
?कौन हैं डॉ गुरप्रीत कौर:
?गुरप्रीत कौर का परिवार हरियाणा के कुरक्षेत्र जिले के पिहोवा शहर के तिलक नगर इलाके से है. उनके पिता इंद्रजीत सिंह एक किसान हैं और मदनपुर गांव के पूर्व सरपंच भी हैं. उनकी मां माता राज कौर गृहिणी हैं. वह तीन बहनों में सबसे छोटी हैं. उनकी एक बहन ऑस्ट्रेलिया में और दूसरी अमेरिका में रहती हैं. अंबाला के मौलाना मेडिकल कॉलेज से गुरप्रीत कौर ने मेडिकल की पढ़ाई की है. गुरुप्रीत कौर को सीएम मान की मां और बहन ने चुना है, जो चाहती थीं कि सीएम मान दोबारा शादी करें. भगवंत मान का पहली पत्नी इंद्रप्रीत कौर के साथ 2015 में तलाक हो गया था. मुख्यमंत्री के दो बच्चे हैं. इंद्रप्रीत दोनों बच्चों के साथ अमेरिका में रहती हैं.
?नेताओं ने दी शुभकामनाएं:
?राज्य के मंत्रियों हरजोत सिंह बैंस, अमन अरोड़ा और राघव चड्ढा समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने ट्वीट कर मान को बधाई दी है. कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने भी मान को बधाई और शुभकामनाएं दी.
CM Bhagwant Mann’s second marriage today, know who is his bride? पंजाब के सीएम भगवंत मान की आज होगी दूसरी शादी, जानें कौन हैं उनकी दुल्हनिया? Bride Gurpreet Kaur’s family is from Tilak Nagar area of Pehowa city of Kurkshetra district of Haryana. His father Inderjit Singh is a farmer and also a former sarpanch of Madanpur village. His mother Mata Raj Kaur is a housewife. She is the youngest of three sisters. One of his sisters lives in Australia and the other in America. Gurpreet Kaur did her medical studies from Maulana Medical College, Ambala. Gurpreet Kaur has been chosen by CM Mann’s mother and sister, who wanted CM Mann to remarry. Bhagwant Mann got divorced with his first wife Inderpreet Kaur in 2015. The Chief Minister has two children. Indrapreet lives in America with both the children.