Prekshadhyan camp organized on the concept of 'Healthy contemplation in a healthy body'
‘स्वस्थ शरीर में स्वस्थ चिंतन’ अवधारणा पर प्रेक्षाध्यान शिविर आयोजित
लाडनूं। जैन विश्वभारती संस्थान के आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय में सोमवार को नवप्रवेशित छात्राओं के लिए प्रेक्षाध्यान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय की मौलिक विशेषताओं एवं वार्षिक गतिविधियों की विस्तृत भी छात्राओं को दी गई। डॉ. प्रगति भटनागर एवं श्वेता खटेड़ के निर्देशन में आयोजित इस शिविर में योगाचार्या डॉ. विनोद कस्वा ने छात्राओं को बेहतरीन शिक्षा में सहायक प्रेक्षाध्यान व कुछ यौगिक क्रियाओं का अभ्यास करवाकर उन्हें ’स्वस्थ शरीर में स्वस्थ चिंतन’ की अवधारणा के बारे में बताया। छात्राओं के लिए रखे गए प्रेरक व्याख्यान में श्वेता खटेड़ ने व्यक्तित्व विकास के गुर सिखाए। टैलेंट शो राउंड में नवप्रवेशित छात्राओं ने अपनी आंतरिक प्रतिभा का बहुमुखी प्रदर्शन किया। सीनियर छात्रा खुशी जोधा ने स्मार्ट बोर्ड पर पीपीटी के माध्यम से महाविद्यालय की सुविधाओं का प्रस्तुतिकरण विस्तार से किया। इससे पूर्व शिविर के उद्घाटन सत्र अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रो. आनंदप्रकाश त्रिपाठी ने विश्वविद्यालय के ग्रामीण अंचल में महत्व एवं नारी शिक्षा के क्षेत्र में विश्वविद्यालय के योगदान के बारे में चर्चा करते हुए नारी शिक्षा के विकास में इस विश्वविद्यालय को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने संस्थान द्वारा औपचारिक शिक्षा के साथ ही नैतिक संस्कारों एवं जीवन मूल्यों का प्रशिक्षण दिए जाने को एक बेहतरीन शिक्षा प्रणाली का उदाहरण बताया। प्रारम्भ में स्वागत वक्तव्य आईटी प्रभारी डॉ. प्रगति भटनागर ने कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में बताया। कार्यक्रम का संचालन छात्रा आकांक्षा शर्मा ने किया। इस दौरान डॉ. बलवीर सिंह, अभिषेक चारण, अभिषेक शर्मा, प्रगति चौरड़िया, प्रेयस सोनी, देशना चारण तनिष्का शर्मा आदि मौजूद रहे।
योगगुरु ढाकाराम जी Yogaguru Dhakaram Founder Yogapeace Ekamyoga
योगाचार्य ढाकाराम का दिल्ली में सार्वजनिक सम्मान, Yogacharya Dhakaram gets public honour in Delhi.
पेट की बीमारियों का समाधान ( उषापान ) ! Yogacharya Dhakaram
By Yogaguru Dhakaram Founder Yogapeace Ekamyoga to see video click on links
How To Bend Properly In Sidewise(Konasana)! Yogacharya Dhakaram
By Yogaguru Dhakaram Founder Yogapeace Ekamyoga