राज्य के 6100 पेट्रोल पम्प कल यानि 31 मई को रात 8 से 11 बजे तक बंद रहेंगे

राज्य के 6100 पेट्रोल पम्प कल यानि 31 मई को रात 8 से 11 बजे तक बंद रहेंगे Petrol pumps strike: 6,100 petrol pumps to remain closed for three hours tomorrow in Rajasthan

राज्य के 6100 पेट्रोल पम्प कल यानि 31 मई को रात 8 से 11 बजे तक बंद रहेंगे। राजस्थान पेट्रोेलियम डीलर्स एसोसिएशन ने केन्द्र द्वारा पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाने और डीलर्स मार्जिन बढ़ाने समेत तीन सूत्री मांगों को लेकर तीन घंटे तक पेट्रोल पम्प बंद रखने का ऐलान किया है। एसोसिएशन अध्यक्ष सुनीत बगई ने बताया कि तीन सूत्री मांगों को लेकर राज्य के पेट्रोल पंप डीलरों ने 31 मई 2022 से सरकारी तेल कंपनियों के ऑयल डिपो से पेट्रोल डीजल नहीं खरीदेने का फैसला किया है और आम लोगों को परेशानी ना हो इसके लिए रात 8 बजे से 11 बजे तक तीन घंटे पेट्रोल—डीजल की बिक्री नहीं करने का फैसला किया है। हमारी सरकार से दो मांगे है, जिसमें पहली कमीशन में बढ़ोतरी और दूसरी पूरे राज्य में पेट्रोल डीजल का बिक्री मूल्य समान हो। बिक्री मूल्य समान नहीं होने के कारण राज्य के 17 सीमावर्ती जिलों में 200 पेट्रोल पम्प बंद हो चुके हैं और 2200 बंद होने की स्थिति में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *