Sri Laleshwar Mahadev Temple

श्रीलालेश्वर महादेव मंदिर के 6 दिवसीय प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम का समापन मंदिर आस्था को जगाने के केन्द्र होते है: स्वामी विमर्शानन्दगिरि

श्रीलालेश्वर महादेव मंदिर के 6 दिवसीय प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम का समापन
मंदिर आस्था को जगाने के केन्द्र होते है: स्वामी विमर्शानन्दगिरि

Completion of the 6-day Pratishtha Mahotsav program of Sri Laleshwar Mahadev Temple
Temples are centers of awakening faith: Swami Vimarshanandgiri

बीकानेर, 30 अप्रेल। श्रीलालेश्वर महादेव मंदिर का 6 दिवसीय महोत्सव, रविवार को मंदिर के 144वें प्रतिष्ठा महोत्सव के साथ समापन हो गया। आज सुबह श्रीलालेश्वर महादेव मंदिर में अधिष्ठाता स्वामी विमर्शानंद गिरि, महेश्वर (मध्यप्रदेश) के महंत स्वामी समानंद गिरि, जोधपुर से पधारे स्वामी भूमानंद सरस्वती, हरिद्वार से पधारे स्वामी सदाशिवानंद महाराज की उपस्थिति में महादेव मण्डल द्वारा रुद्राभिषेक संपन्न किया गया। इस अवसर पर दिव्य कार्यक्रम में केंद्रीय संस्कृति मंत्री अजुर्नराम मेघवाल भी पधारे। विजेन्द्र सिंह भाटी के अनुसार संवित् मंच पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमंे मंदिर के पुजारी श्यामसुन्दर पारीक, प्रन्यास के कैलाश चन्द्र शर्मा, हरनारायण खत्री, पवन सिंह, कैलाश चन्द्र शर्मा, सुनील सोनी, शलभ शर्मा, श्रीमती पाना बाई, डॉ. करणी प्रताप, कमलेश चन्द्रा, अर्जुनदेव भुटानी तत्पश्चात संवित् सोमगिरि जी महाराज के आशीर्वाद से संचालित मानव संवित् शूटिंग संस्थान के पदक विजेता कर्णव विश्नोई, अंतरर्राष्ट्रीय डेफ ओलंपिक में भारत के लिए कांस्य पदक विजेता वैदिका शर्मा, मनोज कुमार बाना, पंकज जाट तथा शूटिंग संस्थान के कोच शैलेश तिवारी तथा संवित् धुनर्वेद संस्थान के पदक विजेता देवेंद्र पुनिया, विष्णु दत्त लोहिया, सुजल धवल प्रियांशी स्वामी पाथ कंडारा, तथा धनुर्वेद कोच आशीष आचार्य को सम्मानित किया गया। परम श्रद्धेय गुरुदेव स्वामी संवित् सोमगिरिजी महाराज की प्रेरणा से परम पूज्य श्रीविमर्शानंदगिरिजी महाराज के कर-कमलों द्वारा पृथ्वी सिंह राठौड़ द्वारा ’’संवित् विमर्श’’ यू-ट्यूब चैनल का शुभांरभ किया गया। स्वामी श्रीविमर्शानंदगिरि जी महाराज ने बताया कि इस चैनल के माध्यम से ब्रह्मलीन पूज्यश्री संवित् सोमगिरिजी महाराज के प्रवचन, सत्संग और स्त्रोत पाठ के विडियोज प्रतिदिन सभी को आध्यात्मिक लाभ प्रदान करने में सहायक होंगे। साथ ही वर्तमान परिदृश्य में युवाओं के सामने जो मानसिक परेशानियां आ रही है, उनका भी विडियोज के माध्यम से समाधान करने का प्रयाास किया जाएगा। मानव प्रबोधन प्रन्यास के वरिष्ठ साधक श्री बजरंगलाल शर्मा ने मंदिर का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस 6 दिवसीय महोत्सव कार्यक्रम के ओमप्रकाश घारु, मक्खन, गोपाल, भजन प्रवाहक किन्नू बन्ना तथा मानिनी दाधीच ने भजन संध्या मंे दिव्य प्रस्तुतियों से साधकों को भाव-विभोर कर दिया। इस महोत्सव कार्यक्रम में बृजगोपाल व्यास, जोधुपर से पधारे विनोद त्रिवेदी, हरिओम पूंज, रमेश शर्मा, हरिशचंद्र शर्मा, कन्हैयालाल पंवार, भवानीशंकर व्यास, घनश्याम स्वामी, साकेत शर्मा, चंद्रशेखर शर्मा, रूप सिंह भाटी, मुकेश जोशी, देवेश कौशिक, वन्दे मातरम के श्याम सुंदर भोजक, योगेश शर्मा, जितेन्द्र सिंह बीका, विकास सोलंकी, देवेश सुथार, गणेश सुथार आदि संवित् कार्यकर्त्ताओं का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *