जयपुर: राजस्थान के मरीज दूसरे राज्य में जाएंगे हवाई जहाज से, ये इलाज होगा फ्री और हवाई यात्रा के इतने लाख मिलेंगे
जयपुर। प्रदेश में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभार्थी परिवार अब राज्य के बाहर भी अंग प्रत्यारोपण की सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकेगें। इसके साथ ही मरीज एवं उसके साथ जाने वाले एक सहयोगी को राज्य के बाहर उपचार हेतु आने जाने के लिये एक लाख रुपये तक की हवाई यात्रा के व्यय का पुनर्भरण भी सरकार द्वारा किया जाएगा। इस सम्बन्ध में राजस्थान स्टेट हैल्थ एश्योरेंस एजेंसी ने दिशा निर्देश जारी किए है। अतिरिक्त मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग शुभ्रा सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री की बजट घोषणा 2023-24 की अनुपालना में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा येाजना के लाभार्थी परिवारों को राज्य के बाहर सहित किसी भी अस्पताल में पैकेज की सीमा राशि तक अंग प्रत्यारोपण के 37 पैकेजेज पर व्यय राशि का पुनर्भरण किये जाने का प्रावधान है, जो 1 अप्रेल 2023 से प्रभावी है। इसके अन्तर्गत लीवर, किडनी, फैफडें, ह्दय, बोनमेरो तथा कॉकलियर इंप्लान्ट कवर है। उन्होनें बताया कि सम्बन्धित अंग प्रत्यारोपण के उपचार हेतु नेशनल, स्टेट आर्गन एण्ड टिश्यू ट्रान्स प्लान्ट ऑर्गेनाईजेशन द्वारा मान्यता प्राप्त अस्पताल में उपचार के बिल ही मान्य होगें।
5 लाख से ज्यादा का इलाज इतने लोगों को मिला
साल 2022-23 में 5 लाख से अधिक व्यय के 273 लाभार्थी व साल 2023-24 में अभी तक 5 लाख अधिक 121 लाभार्थियों को कैशलेस उपचार का लाभ दिया गया है। सरकार द्वारा वर्ष 2021-22 से मुख्यमंत्री निःशुल्क निरोगी राजस्थान योजना के तहत प्रदेशवासियों को राजकीय अस्पतालों (उपस्वास्थ्य केन्द्र से लेकर मेडिकल कॉलेज तक) मेंसभी प्रकार की ओपीडी एवं आईपीडी सेवायें पूर्णतः निःशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही है और जिसका लाभ प्रदेशवासियों द्वारा लिया जा रहा है। 25 लाख की राशि का प्रावधान एक पॉलिसी वर्ष के लिए किया जाता है। नया पॉलिसी वर्ष प्रारम्भ होने पर वॉलेट राशि पुनः 25 लाख रुपए हो जाती है।
Jaipur: Patients of Rajasthan will go to another state by plane, this treatment will be free and will get so many lakhs for air travel.