Many social workers including Yogacharya Dhakaram honored for serving the needy

जरूरतमंदों की सेवा के लिए योगाचार्य ढाकाराम सहित अनेक समाजसेवी सम्मानित

जरूरतमंदों की सेवा के लिए योगाचार्य ढाकाराम सहित अनेक समाजसेवी सम्मानित Many social workers including Yogacharya Dhakaram honored for serving the needy

एड्स पीड़ित बच्चों की शिक्षा, चिकित्सा एवं उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रयासरत वीर सम्यक संकल्प संस्थान ने अपने सभी सेवाभावी योगदानकर्ताओं एवं सहयोगीयो के अति सार्वजनिक रूप से धन्यवाद ज्ञापित करने के भाव से इंद्रलोक ऑडिटोरियम, भट्टारक जी की नसिया, जयपुर में कृतज्ञता वंदन अभिनंदन समारोह आयोजित किया। समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि डॉ. महेश जोशी, विशिष्ट अतिथि डीजी भूपेन्द्र दक एवं अंतरराष्ट्रीय योग गुरु ढाकाराम सहित सभी अतिथियों एवं भामाशाहो को ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा मोती की माला, शॉल और गुलदस्ता भेंट कर अभिनंदन के साथ सम्मानित किया गया।

आयोजक सीए अंजलि पटोलिया ने बताया कि संस्थान के जरूरतमंद, होनहार एवं योग्य बालक शिवा को योगा पीस संस्थान के संस्थापक योगाचार्य ढाकाराम द्वारा अपने दिवंगत पिता मगरे सापकोटा की स्मृति में करीब एक लाख पिचहतर हजार की स्कॉलरशिप प्रदान की गई जिससे वह योग शिक्षक प्रशिक्षण के लिए संचालित योगा पीस संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त कर योग प्रशिक्षक बना तत्पश्चात इसकी आवश्यकताओ कि मध्य नजर उसे आत्मनिर्भर बनाने के लिए योगा पीस संस्थान में नौकरी दिए जाने पर संस्थान मेजी को शॉल, फूल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सेवाओं के लिए योगाचार्य का आभार व्यक्त करने के लिए जब मंच से उनका नाम पुकारा गया तो सभागार उस समय तालियों से गूंज उठा जब योग गुरु ढाकाराम अपनी मां राधिका सापकोटा का हाथ पकड़कर श्रद्धा भाव से उन्हें मंच पर लाए जहां आयोजक कुणाल जैन एवम् अंजलि जैन ने उन्हे प्रशस्ति पत्र प्रदान कर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

संस्थान की सदस्य सीए अंजलि जैन और कुणाल पटोलिया ने उन सेवाभावी डॉक्टरों की टीम को सम्मानित किया है जो रेटिनोब्लास्टोमा के मुफ्त उपचार की परियोजना में उनके साथ काम कर रहे हैं साथ ही समाजसेवी भामाशाह दानदाता वैभव तोतुका, नरेश आसवानी, मयंक गोपालिया, राहुल मूंदड़, इंद्रा रामकिशोर बडगोती, प्रदीप चतुर्वेदी, मामता रविंद्र जैन, योगा पीस संस्थान के योग निदेशक योगी मनीष भाई विजयवर्गीय एवं अन्य को भी सम्मानित किया गया। कंपनी एनएवी और टीओडी को उनके सीएसआर के लिए सम्मानित भी किया। समारोह में सुनील महमवाल, शांति जारगड़, अशोक चत्तर, संप्रीति सिंघवी भी विशेष रुप से सम्मिलित रहे। समारोह में जयपुर के विख्यात डॉक्टर्स – डॉ. मनीष राजपूत, डॉ. रुचिका, डॉ. संजय कनोडिया, डॉ. वीणा कनोडिया, डॉ. रश्मी कोठारी का भी स्वागत किया गया। संस्थान के बच्चों ने उत्कृष्ट गायन और नृत्य प्रदर्शन से समारोह की शोभा बढ़ा दी।  Many social workers including Yogacharya Dhakaram honored for serving the needy

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *