Palace on Wheels - Will go to Ayodhya in May-June, Ram Bhajan, Aarti will be played in the train

पैलेस ऑन व्हील्स -मई-जून में जाएगी आयोध्या, ट्रेन में रामभजन,आरती बजेगी,भक्तों को लगाया जाएगा और पहनाया जाएगा साफ.

पैलेस ऑन व्हील्स -मई-जून में जाएगी आयोध्या,ट्रेन में रामभक्तों को नहीं परोसा जाएगा प्याज-लहसुन का खाना,शराब भी नहीं परोसी जाएगी

Palace on Wheels – Will go to Ayodhya in May-June, Ram Bhajan, Aarti will be played in the train,

ट्रेन में रामभजन,आरती बजेगी,भक्तों को लगाया जाएगा और पहनाया जाएगा साफ.

पर्यटन विशेषज्ञ बोले-देश में धार्मिक पर्यटन का नया दौर शुरू.

जयपुर। देश दुनिया के पर्यटन के नक्शे पर राजस्थान पर्यटन को नई पहचान दिलाने वाली शाही ट्रेन पैलेस ऑन व्हील्स अब देश के धार्मिक पर्यटन को नई दिशा देगी। 1 अप्रेल से शुरू होने वाले पर्यटन के ऑफ सीजन में पहली बार ट्रेन का संचालन धार्मिक यात्रा के लिए होगा। मई-जून में ट्रेन दिल्ली से आयोध्या तक चलेगी और राजस्थान के रामभक्तों को रामलला के दर्शन कराएगी। इस धार्मिक यात्रा के दौरान ट्रेन में नॉनवेज तो दूर प्याज और लहसन से बना खाना भी नहीं परोसा जाएगा।
धार्मिक यात्रा से पहले ट्रेन में होंगे बडे बदलाव

रामभक्तों को बिना लहसुन प्याज का सात्विक खाना परोसा जाएगा
ट्रेन में डीजे और शराब पाट्री नहीं होगी
ट्रेन के इंटीरियर में बदलाव कर धार्मिक यात्रा के दौरान माहौल को राममय बनाया जाएगा
प्रत्येक कैबिन में साउंड सिस्टम लगेगा और यात्रा के दौरान रामभजन और आरती बजेगी

रामभक्तों को तिलक लगा कर राम दुपटटा पहचाना जाएगा
ये रहेगा छह दिवसीय धार्मिक यात्रा के दौरान ट्रेन का रूट
ट्रेन प्रबंधन ने मई-जून में प्रस्तावित पहली धार्मिक यात्रा का रूट भी तय कर लिया है। ट्रेन की आयोध्या के लिए धार्मिक यात्रा दिल्ली से शुरू होगी और यहां से ट्रेन वाराणसी और प्रयागराज होते हुए अयोध्या पहुंचेगी इसके बाद मथुरा-वृंदावन जाएगी और फिर दिल्ली पहुंचगी।
रामदुपअटा और तिलक

वर्जन
मई-जून में ट्रेन अयोध्या की धार्मिक यात्रा जाएगी। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को बिना प्याज लहसन का खाना परोसा जाएगा और अन्य तामसिक वस्तुओं का उपयोग वर्जित रहेगा। ट्रेन के अयोध्या की यात्रा के संचालन के लिए प्रस्ताव पर्यटन निगम को भेज दिया है और मंजूरी मिलने के बाद आगे की तैयारियां शुरू करेंगे।
प्रदीप बोहरा

निदेशक,संचालन और रख रखाव पैलेस ऑन व्हील्स
अयोध्या में रामलला की प्रतिष्ठा होने के बाद आम और खास अयोध्या जाना चाहता है। पहली बार ऐसा हो रहा है कि लोग गर्मियों में ठंडे प्रदेश और हिल स्टेशन की जगह अयोध्या कैसे जाएं इसकी जानकारी ले रहे हैं। पैलेस ऑन व्हील्स की अयोध्या की धार्मिक यात्रा धार्मिक पर्यटन का नया दौर शुरू करेगी।

संजय कौशिक
पर्यटन विशेषज्ञ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *