दिनांक 24 मई को अमर क्रांतिकारी प्रताप सिंह बारहठ की जयंती “केसरिया जोत” के नाम से मनाई जाएगी । यह कार्यक्रम श्री करणी चारण छात्रावास जयपुर में आयोजित होगा । इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री श्री प्रताप सिंह खाचरियावास ,भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ,राज्यमंत्री श्री राजेन्द्र जी गुढ़ा ,पूर्व सांसद ओंकार सिंह लखावत , ,राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ,संयोजक अजीत सिंह मामडोली शामिल होंगे । प्रताप सिंह बारहठ के जीवन और क्रांति यात्रा पर विषय वक्ता के रूप में पद्मश्री सूर्यदेव सिंह बारहठ एवं श्री राजवीर सिंह चलकोई संबोधित करेंगे । इस अवसर पर डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से कुंवर प्रताप के जीवन को दिखाया जाएगा । जोत एवं मशाल जला कर राजस्थान के वीर क्रान्तिकारियों को श्रद्धांजलि दी जाएगी ।
इसी क्रम में 29/5/22 को मानसरोवर पिंकसिटी ब्लड बैंक में कुंवर प्रताप की स्मृति में श्री चारण युवा संघ द्वारा रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जाएगा ।