On May 24, the birth anniversary of Amar Krantikari Pratap Singh Barahath will be celebrated in the name of "Kesariya Jot". This program will be organized in Shri Karni Charan Hostel Jaipur.

24 मई को अमर क्रांतिकारी प्रताप सिंह बारहठ की जयंती “केसरिया जोत” के नाम से मनाई जाएगी । यह कार्यक्रम श्री करणी चारण छात्रावास जयपुर में आयोजित होगा

दिनांक 24 मई को अमर क्रांतिकारी प्रताप सिंह बारहठ की जयंती “केसरिया जोत” के नाम से मनाई जाएगी । यह कार्यक्रम श्री करणी चारण छात्रावास जयपुर में आयोजित होगा । इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री श्री प्रताप सिंह खाचरियावास ,भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ,राज्यमंत्री श्री राजेन्द्र जी गुढ़ा ,पूर्व सांसद ओंकार सिंह लखावत , ,राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ,संयोजक अजीत सिंह मामडोली शामिल होंगे । प्रताप सिंह बारहठ के जीवन और क्रांति यात्रा पर विषय वक्ता के रूप में पद्मश्री सूर्यदेव सिंह बारहठ एवं श्री राजवीर सिंह चलकोई संबोधित करेंगे । इस अवसर पर डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से कुंवर प्रताप के जीवन को दिखाया जाएगा । जोत एवं मशाल जला कर राजस्थान के वीर क्रान्तिकारियों को श्रद्धांजलि दी जाएगी ।
इसी क्रम में 29/5/22 को मानसरोवर पिंकसिटी ब्लड बैंक में कुंवर प्रताप की स्मृति में श्री चारण युवा संघ द्वारा रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *