धर्मयात्रा महासंघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 23 व 24 जुलाई को जयपुर में।
धर्मयात्रा महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि इस बार धर्मयात्रा महासंघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक जयपुर में होने जा रही है। राजस्थान प्रांत के अध्यक्ष शंकर झालानी ने बताया कि इस अवसर पर संजीव शर्मा केन्दीर्य मंत्री धर्म्यात्रा महासंघ और राजेन्द्र यादव प्रचार मंत्री का आगमन हुआ और उन्होंने आगामी कार्यक्रम की प्रगति की
चर्चा की व रूपरेखा तैयार की। महामंत्री राजेश शर्मा ने बताया कि इस संदर्भ में रविवार को कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की जा चुकी है, जिससे प्रस्तावित कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न किया जा सके। महिला मंडल की राजकुमारी गुप्ता ने बताया कि 24 जुलाई को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा जिसमे सम्पूर्ण देश से आये हुए प्रतिनिधियो को राजस्थान की लोक संस्कृति से रूबरू करवाया जाएगा। प्रांतीय प्रवक्ता सुभाष शर्मा ने बताया कि बैठक में केंद्रीय कार्यध्यक्ष विहिप श्री आलोक, श्री चम्पतराय जी अंतराष्ट्रीय उपाध्यक्ष विहिप, राजेन्द्र सिंह जी केंद्रीय मंत्री व कॉटेश्वर जी का विशेष सानिध्य प्राप्त होगा।
National Executive meeting of Dharmayatra Federation on 23rd and 24th July in Jaipur.
Satyanarayan Sharma, National Vice President of Dharmayatra Federation, said that this time the meeting of the National Executive of Dharmayatra Federation is going to be held in Jaipur. Rajasthan State President Shankar Jhalani said that Sanjeev Sharma, Union Minister Dharmayatra Mahasangh and Rajendra Yadav Publicity Minister arrived on this occasion and made progress on the upcoming program.
Discussed and outlined. General Secretary Rajesh Sharma informed that a meeting of the executive committee has been organized in this regard on Sunday, so that the proposed program can be successfully completed. Rajkumari Gupta of Mahila Mandal told that a cultural evening would be organized on July 24 in which the representatives from all over the country would be introduced to the folk culture of Rajasthan. Provincial Spokesperson Subhash Sharma said that in the meeting, the Central Working President Shri Alok, Shri Champat Rai, International Vice President, VHP, Rajendra Singh ji, Union Minister and Koteshwar ji will get special association.