Chief Minister Shri Ashok Gehlot approved children of journalists of Rajasthan will get scholarships.अधिस्वीकृत पत्रकारों के बच्चों को स्कॉलरशिप

विधायक मोरदिया के प्रयासों से 4.50 करोड़ रुपए की 4 सड़के स्वीकृत*

सीकर 24 अप्रैल। धोद विधायक परसराम मोरदिया के प्रयासों से धोद क्षेत्र में 4.50 करोड़ रुपए की लागत से विभिन्न गांवों में 4 नवीन सड़के स्वीकृत हुई है। यह सड़के कुल 15 किलोमीटर लंबी स्वीकृत हुई है। इनमे 2 सड़क नागवा ग्राम पंचायत में, 1 सड़क भीमा एवं 1 सड़क बानूड़ा ग्राम पंचायत में स्वीकृत हुई है।

विधायक मोरदिया के मीडिया प्रभारी राकेश जाट ने बताया कि कोरोना काल के दौरान विधायक मोरदिया जी ने इन सड़कों के प्रस्ताव भेजे थे जिनकी आज वित्तीय स्वीकृति जारी हो गई है। भीमा से बुरड़को की ढाणी तक 3 किमी के लिए 90 लाख रुपए, नागवा से ढाणी कानोलाई तक 4 किमी के लिए 120 लाख रुपए, नागवा से नीम नाडया तक 5 किमी के लिए 150 लाख रुपए, बानूड़ा से लामी की ढाणी तक 3 किमी के लिए 90 लाख रुपए स्वीकृत हुए हैं।

इन सड़कों की स्वीकृति जारी होने पर ग्रामवासियों मे खुशी की लहर है। विभिन्न गांवों के लोगों ने विधायक मोरदिया का आभार व्यक्त किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *