महर्षि गौतम संस्कारोदय महोत्सव – 2023 का आयोजन सम्पन्न
अन्तर्राष्ट्रीय गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा, सवाई माधोपुर के तत्वावधान में महर्षि गौतम संस्कारोदय महोत्सव – 2023 का आयोजन रविवार जिला गौतमाश्रम ट्रस्ट के भगवान दास सभागार में सम्पन्न हुआ | जिलाध्यक्ष पं. लालचन्द गौतम ने बताया कि महोत्सव में महासभा के अंतर्राष्ट्रीय संयोजक एवं नियंत्रक डाॅ. लखन शर्मा ने अपने उद्बोधन में ब्राह्मण को धर्म और संस्कृति का पहरेदार बताया और वेदो हि धर्ममूलम् के पथ पर चलते हुए शास्त्र, दर्शन एवं ऋषि वाङ्मय की रक्षा के लिए त्यागपूर्ण उच्च नैतिक मूल्यों के साथ समाज निर्माण में महती भूमिका निभाने का आह्वान किया |
अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नारायण व्यास ने कहा कि पवित्रता, सत्यता, न्याय प्रियता और राष्ट्रीयता प्रत्येक ब्राह्मण के रक्त में समाहित है और सहिष्णुता एवं निरपेक्षता का सूत्र संसार को भारतीय संस्कृति ने दिया है | अंतर्राष्ट्रीय महिला अध्यक्षा डाॅ. श्रीमती मीना व्यास ने समाज की नारी शक्ति को अपने प्राचीन गौरव का स्मरण करवाते हुए मर्यादा पूर्वक नवीनता का संयोजन करते हुए परिवार वृक्ष को पोषित करने एवं बालकों में उदार सामाजिक मूल्यों की स्थापना के दायित्व का बोध कराया | केन्द्रीय महामंत्री श्री गोपी कृष्ण गौतम, पं. राधेश्याम शास्त्री ने आधुनिकता के नाम पर छोड़ी जा रही शास्त्रीय पहचान को अपनाने एवं आध्यात्मिक जीवन पद्धति का अनुसरण करने का निवेदन किया | राष्ट्रीय महिला अध्यक्षा श्रीमती रेणु गुर्जर गौड़, प्रदेश अध्यक्षा श्रीमती इन्दु गौतम ने परिवार में ऋषि संस्कृति की शुचिता को उपदेश से नहीं अपने आचरण से बालकों को शिक्षित करने पर जोर दिया | राष्ट्रीय अध्यक्ष युवक संघ डॉ. धर्मेन्द्र गौतम ने सदैव राष्ट्र सेवा के कार्यों में समाज के युवाओं को आगे रहने का संदेश दिया, प्रदेश अध्यक्ष युवक संघ एड. आर. के. गौतम, संभाग अध्यक्षा श्रीमती धर्मिष्ठा हावा, श्रीमती उषा शर्मा राष्ट्रीय उपाध्यक्षा एवं विभिन्न जिलों के पदाधिकारीगणों ने सभा को संबोधित किया |
समारोह में जिलाध्यक्ष युवक संघ खेमराज गौतम, संरक्षक डॉ. रामदयाल भारती, वेणी माधव शर्मा, ओम प्रकाश गौतम कुस्तला, मुरारी लाल जस्टाना , कमलेश गौतम इन्दौर, डॉ. पुरुषोत्तम गौतम, रामप्रसाद शर्मा, भुवनेश शर्मा, रविकान्त गौतम, महामंत्री, अनुज गौतम, सत्यनारायण हावा, कपिल गौतम, अतुल श्रोत्रिय, नरेंद्र गौतम नारौली, अनूप गौतम, रवि शास्त्री,आशीष गौतम, पं. पूरण शास्त्री , नरेंद्र मोहन गौतम, गोविन्द गौतम, विक्की गौतम, कुलदीप शर्मा, राजेन्द्र किला, सुरेश पावाडेरा, आशीष किला, राजेन्द्र शर्मा, बालकृष्ण शास्त्री, मंत्री दीनदयाल, रमेश गौतम, चंद्रकांत गौतम चंदूजी, महेश शर्मा, योगेश्वर शर्मा, भरत लाल, प्रेम प्रकाश, सुनील गौतम, गंगा शंकर शर्मा, हनुमान पंचारिया, गणेश गौतम, सत्यनारायण धामोत, दिव्यांशु, लोकेश, श्रीमती माया गौतम, श्रीमती द्रौपदी गौतम, ,श्रीमती ममता गौतम, दिव्या गौतम , रमेशचंद्र , ओमप्रकाश शर्मा आदि समाजजन एवं मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, बून्दी, कोटा, भीलवाड़ा, गंगापुर,रतलाम, नीमच, दौसा, जयपुर , चित्तौड़गढ़ से कार्यकारिणी सदस्य समारोह में उपस्थित रहे | मंच संचालन सत्यनारायण हावा एवं डॉ. मदन मोहन शर्मा ने किया
महर्षि गौतम संस्कारोदय महोत्सव – 2023 का आयोजन सम्पन्न Maharishi Gautam Sanskar Udaya Mahotsav – 2023 completed
महर्षि गौतम संस्कारोदय महोत्सव – 2023 का आयोजन सम्पन्न Maharishi Gautam Sanskar Udaya Mahotsav – 2023 completed