Art Exhibition on Bikaner Foundation Day

बीकानेर स्थापना दिवस पर तीन दिवसीय कला प्रदर्शनी Art Exhibition on Bikaner Foundation Day

Art Exhibition on Bikaner Foundation Day
Art Exhibition on Bikaner Foundation Day

बीकानेर स्थापना दिवस पर तीन दिवसीय कला प्रदर्शनी 19 अप्रैल से
बीकानेर 13 अप्रैल । बीकानेर नगर स्थापना दिवस के अवसर पर राव बीकाजी संस्थान, ज़िला प्रशासन,नगर विकास न्यास,नगर निगम,देव स्थान व महाराजा राय सिंह ट्रस्ट के सहयोग से चार दिवसीय कार्यक्रमों की श्रृंखला में 19 से 21 अप्रैल तक आयोजित हो रही है। कार्यक्रम का शुभारंभ कला प्रदर्शनी से होगा।
चित्र प्रदर्शनी के संयोजक अज़ीज़ भुट्टा के अनुसार राव बीकाजी संस्थान द्वारा नगर स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में महारानी सुदर्शन कला दीर्घा में आयोजित होने वाली कला प्रदर्शनी का उद्घाटन संभागीय आयुक्त डॉ नीरज के पवन 19 अप्रैल की सुबह 10 बजे करेंगे।
उल्लेखनीय है कि इस कला प्रदर्शनी में बीकानेर की मथेरण कला और उस्ता कला के बेहतरीन कारीगरी के नमूने प्रस्तुत किये जाएंगे।

Art Exhibition on Bikaner Foundation Day
Art Exhibition on Bikaner Foundation Day

इस प्रदर्शनी में मथेरण कला के चित्रकार मूलचंद महात्मा, चंद्रप्रकाश, लक्ष्मीनारायण, मास्टर मोहित, मास्टर महेश के साथ मथेरी परिवार की महिला कलाकार भी अपनी कला प्रस्तुत करेंगी जिनमें, चित्रकार लाली देवी, कुमारी वंदना महात्मा आदि कलाकार शामिल हैं।

Art Exhibition on Bikaner Foundation Day
Art Exhibition on Bikaner Foundation Day

चित्र प्रदर्शनी में मथेरण कला के चित्र और कला जो प्रस्तुत होगी उसमे मुख्य रूप से लक्ष्मी जी का पूजन पाना , बाघ बाड़ी , गणगौर-ईसर ,धींगा गवर , भाइयो, माया का पाना , आकाशिया, हटड़ी,चंदो, गट्टो जी ( विष्णु के लघु चित्र ) , मनहोत में डिजाइन दिवार घडी , थम्भ , खूंटी डोयला , तोरण और पाटा आदि रखे जाएंगे जिनका बीकानेर के कला रसिक अवलोकन कर सकेंगे !

Art Exhibition on Bikaner Foundation Day
Art Exhibition on Bikaner Foundation Day

साथ ही उद्घाटन सत्र के बाद मथेरण कला विषय पर एक व्याख्यान/ सेमीनार भी रखी गई है जिसमे मथेरण कला पर वाचस्पति की उपाधि प्राप्त हुए डॉ. रजनीश हर्ष सचिव राजस्थान ललित अकादेमी जयपुर( मूल निवासी बीकानेर ) , डॉ. राकेश किराडू प्रोफेसर ऑफ़ आर्ट एंड ड्राइंग डिपार्टमेंट महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी बीकानेर और डॉ. मोहन चौधरी (मोना सरदार डूडी) स्वतंत्र चित्रकार बीकानेर अपने प्रपत्र मथेरण कला पर प्रस्तुत करेंगे ।
चित्र प्रदर्शनी में अज़ीज़ भुट्टा द्वारा लिए गए हवेलियों व दीवारों पर मथेरण व उस्ता कलाकारी के लिए गए फोटोग्राफ्स भी प्रदर्शित किए जाएंगे।
उस्ता कला प्रदर्शनी में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता शौकत अली उस्ता और सैफ अली उस्ता द्वारा बनाए गए विभिन्न आइटम प्रदर्शित करेंगे।
चित्र प्रदर्शनी 19 अप्रैल से 21 अप्रैल तक सवेरे 10बजे से शाम 7 बजे तक दर्शकों के लिए खुली रहेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *