राजस्थान पर्यटन और पुरातत्व विभाग के तत्वाधान में और आजादी के अमृत महोत्सव के तहत डिजिटल बाल मेला की पहल “संग्रहालयों के रेखाचित्र ” के द्वारा हवामहल पर लाइव पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
हवामहल पर होने वाली लाइव पेंटिंग प्रतियोगिता के लिए आवश्यक दिशा निर्देश –
1.हवामहल लाइव पेंटिंग प्रतियोगिता के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने की अंतिम तारीख 25 जून हैं।
- प्रतियोगिता में रजिस्ट्रेशन करवाने वाले बच्चें और उनके माता- पिता ही प्रवेश कर सकते है।
3.पेंटिंग करने के लिए सभी बच्चें अपना ड्रॉविंग सामान और पेपर शीट साथ लेकर आएं। - सभी बच्चों को A 3 साइज का ही पेपरशीट लाना हैं। इससे छोटा पेपर शीट मान्य नहीं होगा।
- बच्चों को बैठने के लिए कुर्सी या मेट उपलब्ध करवाए जायेंगे।
- किसी भी प्रकार की पहले से बनाई गई पेंटिंग या आउटलाइन मान्य नहीं होगी।
- लाइव पेंटिंग प्रतियोगिता में विजेताओं का चयन जज के फैसले और डिजिटल बाल मेला के सोशल मीडिया पर मिले अंको से तय होगा। 50 फीसदी नंबर जज के और 50 फीसदी सोशल मीडिया पर मिली प्रतिकिया से होगा।
8.हवामहल पर आयोजित हो रही लाइव पेटिंग प्रतियोगिता के नतीजे 1 महीने के बाद घोषित किए जायेंगे। - लाइव पेंटिंग प्रतियोगिता में लाइव पेंटिंग बनाने का समय शाम 4 बजे से 6 बजे तक रहेगा। लेकिन सभी बच्चे ध्यान दे आपको 3.30 बजे ही हवामहल पहुंच जाना है। जो बच्चे देर से आयेंगे उनको अतिरिक्त समय नहीं दिया जायेगा।
- हवामहल लाइव पेटिंग प्रतियोगिता के दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें आमेर फोर्ट वाली लाइव पेटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा की जायेगी। इसलिए सभी बच्चे जरूर पधारे। A live painting competition will be organized at Hawamahal under the aegis of Rajasthan Tourism and Archeology Department and under the Amrit Mahotsav of Azadi, an initiative of Digital Children’s Mela “Sketches of Museums”.
Necessary guidelines for the live painting competition to be held at Hawamahal –
Last date for registration for Hawamahal Live Painting Competition is June 25
हवा महल पर होगा लाइव पेंटिंग प्रतियोगिता का आगाज..
डिजिटल बाल मेला और राजस्थान कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित “म्यूजियम थ्रू माय आईज” प्रदर्शनी के समापन समारोह में लाइव पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा । इस प्रतियोगिता में 6 – 18 साल के बच्चे भाग ले सकते हैं। इस प्रतियोगिता के लिए इस बार दो एज ग्रुप रखे गए है। पहला एज ग्रुप 6 से 12 साल के बच्चों का होगा और दूसरा 13 से 18 वर्ष तक के बच्चों के लिए होगा। प्रतियोगिता के लिए बच्चों को हवामहल की स्थापना करने वाले महाराजा सवाई प्रताप सिंह की लाइव पेंटिंग बनानी होगी। इस प्रतियोगिता के लिए बच्चे 20 जून तक डिजिटल बाल मेला के नंबर .8005915026 पर फ्री रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन करने के लिए बच्चों को डिजिटल बाल मेला के दिए गए नंबर पर WHATSAPP करना होगा।
Read Also:- इकोटयूरिज्म विकसित करने के लिए हों समन्वित प्रयास
Read Also:-https://samacharsandesh.co.in/abroad/nrcc-world-camel-day/ एनआरसीसी ने मनाया गया विश्व ऊँट दिवस, NRCC celebrates World Camel Day in Bikaner Rajasthan