क्रीड़ा भारती की ओर से 108 सामूहिक ‘सूर्य नमस्कार’ का आयोजन
स्वयं के स्वास्थ्य के साथ राष्ट्र का स्वास्थ्य अच्छा रखने का लिया संकल्प
जयपुर, 16 फरवरी। क्रीड़ा भारती की ओर से गुरुवार और शुक्रवार को राजस्थान के सभी जिलों में सामूहिक 108 सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया। आयोजन में सभी आयु वर्ग के लाखों लोगों ने भाग लेकर स्वयं के स्वास्थ्य के साथ- साथ राष्ट्र का स्वास्थ्य अच्छा रखने का संकल्प लिया। स्वस्थ भारत- समर्थ भारत की कल्पना को साकार करते हुए शुक्रवार को जयपुर के अल्बर्ट हाल, रामनिवास बाग में 108 सूर्य नमस्कार करने वाले साधकों का कार्यक्रम किया गया।
इस अवसर पर जयपुर प्रांत के सह संघचालक डॉ.हेमंत सेठिया ने कहा कि एक स्वस्थ्य व्यक्ति से ही स्वस्थ्य समाज बनता हैं और स्वस्थ्य समाज से स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण होता है। इसी संकल्पना को ध्यान में रखकर क्रीड़ा भारती पूरे देश भर में स्वास्थ्य और खेलों पर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि वास्तव में तो हमारे यहां सूत्र यही हैं। ‘पहला सुख निरोगी काया’। यह भी कहा गया है कि एक स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन और स्वस्थ बुद्धि विराजमान होते हैं। हमारे ऋषिमुनियों ने इससे भी आगे एक बात कही है। ये शरीर हमारे कर्तव्यों के पालन का पहला मार्ग हैं, पहली इकाई है। इसलिए इसको स्वस्थ रखना आवश्यक है। दुनिया में सबसे ज्यादा चिंतन यदि शरीर को स्वस्थ्य रखने को लेकर हुआ है तो, वो है भारत भूमि। आयुर्वेद से लेकर पतंजलि स्वास्थ्य और योग के जो सूत्र हैं वो हम सभी को दिखाई देते हैं और दुनिया भी इसको मानती हैं।
डॉ. सेठिया ने कहा कि हम जब हमारे स्वास्थ्य की चिंता करते हैं तो हमको दो चिंताएं और करने की आवश्यकता है। केवल हमारा स्वास्थ्य ही ठीक रहेगा इससे पूर्व प्रकृति भी स्वस्थ्य रहे की चिंता करनी भी आवश्यक है। आज का दिन और बसंत पंचमी दोनों स्मरण करते हैं तो ये हमारे ‘संकल्प’ का दिन हैं। उन्होंने सभी को यह संकल्प भी दिलाया कि यदि आप भारत को विकसित भारत देखना चाहते हैं तो, विकसित भारत बनाने में अपना योगदान क्या होगा, ये भी सोचे। और इस बात का संकल्प लें कि मेरे स्वास्थ्य के साथ ही जयपुर का स्वास्थ्य और प्रकृति का स्वास्थ्य भी ठीक रखूंगा। साथ ही ‘नागरिक अनुशासन’ यानी ट्रेफिक नियमों की पालना भी करुंगा। उन्होंने इसी के साथ प्लास्टिक का उपयोग बंद करने का संकल्प लेने को भी कहा।
क्रीडा भारती के प्रदेश संयोजक मेघसिंह चौहान ने कार्यक्रम की भूमिका रखते हुए क्रीड़ा भारती के प्रयासों व सूर्यनमस्कार के लाभ बताए और इसे दिनचर्या का अंग बनाने का आव्हान किया।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक निंबाराम, अंतरराष्ट्रीय योग गुरु श्री योगाचार्य ढ़ाकाराम, जयपुर नगर निगम ग्रैटर की महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर व डॉ. जीएल शर्मा समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Krida Bharati organized 108 mass Surya Namaskars in all the districts of Rajasthan on Thursday and Friday.