Krianja Career Institute honored the students selected in the Olympiad

क्रियानजा कॅरियर इंस्टिट्यूट ने किया ओलम्पियाड में चयनित विद्यार्थियो का सम्मान

क्रियानजा कॅरियर इंस्टिट्यूट ने किया ओलम्पियाड में चयनित विद्यार्थियो का सम्मान

Krianja Career Institute honored the students selected in the Olympiad
Krianja Career Institute honored the students selected in the Olympiad

लालसोट के क्रियानजा कैरियर इंस्टिट्यूट ने ओलम्पियाड में चयनित विद्यार्थियो का सम्मान समारोह ‘प्रभाव -23’ खंडेलवाल धर्मशाला में आयोजित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओमप्रकाश चतुर्वेदी तथा अंजना त्यागी रहे।
संस्था निदेशक इंजी. कपिल खण्डेलवाल तथा इंजी. राहुल खण्डेलवाल ने बताया कि राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले एस ओ एफ तथा ई एच एफ साइंस तथा मैथ ओलम्पियाड में संस्थान के 40 विद्यार्थियो ने सफलता अर्जित की है। संस्थान के मयंक खण्डेलवाल, राघव शर्मा, सार्थक खण्डेलवाल तथा अक्षिता शर्मा ने चारों ही ओलम्पियाड में गोल्ड मेडल अर्जित किये है।
समारोह में सुभाष ठाकुरिया, मुरारी गोयल, संजय अग्रवाल, जीतू शर्मा, परीक्षित शर्मा,मीठालाल गौतम, निरंजन शर्मा शिवचरण गुप्ता, अनु शर्मा, रेणु गुप्ता, नीलू गुप्ता,शिखा गुप्ता, आदि लोगो की उपस्थिति रही।

Krianja Career Institute honored the students selected in the Olympiad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *