Know the objectives of your life - Prof. Sanjeev Sharma Inauguration of Yoga teacher training session Yogacharya Dhakaram

स्व जीवन के उद्देश्यों को जाने – प्रो. संजीव शर्मा “योगशिक्षक प्रशिक्षण के सत्र का शुभारंभ “योगाचार्य ढाकाराम

शांति से अपने साथ बैठे, बातें करें, स्व जीवन के उद्देश्यों को जाने – प्रो. संजीव शर्मा

योगाचार्य ढाकाराम के संरक्षण में योग शिक्षक प्रशिक्षण के नव सत्र का शुभारंभ

Know the objectives of your life – Prof. Sanjeev Sharma “Inauguration of Yoga teacher training session” Yogacharya Dhakaram

भारत सरकार आयुष मंत्रालय से मान्यता प्राप्त योग शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र योग पीस संस्थान के शास्त्री नगर मुख्यालय पर टीचर्स ट्रेनिंग सर्टिफिकेट कोर्स के नए सत्र का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवन से हुआ, संस्थान के संस्थापक योगाचार्य ढाकाराम, डॉ. अरुण जोशी, योगी मनीष, आचार्य मुनींद्र, अचार्य विशाल, योगी महेंद्र शर्मा, जोधपुर से आए योगी मंगल सहित योग प्रशिक्षण के लिए विभिन्न प्रांतो से आए योग विद्यार्थियों ने हवन के माध्यम से देवी देवताओं का आवाहन करते हुए सबके मंगल की प्रार्थना की।

Know the objectives of your life - Prof. Sanjeev Sharma Inauguration of Yoga teacher training session Yogacharya Dhakaram
Know the objectives of your life – Prof. Sanjeev Sharma Inauguration of Yoga teacher training session Yogacharya Dhakaram

सत्र के विधिवत उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के कुलपति प्रो.संजीव शर्मा ने देश के विभिन्न प्रांतो से योग सिखाने आए विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा की योग भारत के ऋषि मुनियों द्वारा विश्व को दी गई वह विद्या है जो हमें शांति से अपने साथ बैठे, मैं कौन हूं? किस उद्देश्य से हूं ? आदि स्व जीवन के सत्य को उद्घाटित कर जीवन को सार्थकता प्रदान करती है।योगा पीस संस्थान के संरक्षक अशोक कोठारी ने कहा की योग सीखने की विषय वस्तु नहीं अपितु सुख, शांति और आनंद के साथ जीवन जीने की कला है। योगाचार्य ढाकाराम ने अपने आशीर्वचन में कहा कि जीवन में कुछ भी हो पर जीवन सदैव हंसता मुस्कुराता एवं आनंद लुटाता हुआ हो, पारिस्थितिकी कैसी भी हो परंतु सदैव खुश रहते हुए साधना में आगे बढ़ना है, प्रयास करना है कभी भी परेशान नहीं होना है। समारोह का संचालन करते हुए संस्थान के योग निदेशक आध्यात्मिक वक्ता एवं लेखक योगी मनीष विजयवर्गीय ने बताया कि विगत 30 वर्षों में योगाचार्य ढाकाराम द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर करीब साढे तीन हजार योग प्रशिक्षक देश-विदेश में सेवाएं दे रहे हैं तथा संस्थान द्वारा योग शिक्षा और चिकित्सा सेवाओं के माध्यम से करीब 21 लाख से अधिक लोग लाभान्वित हुए हैं।

इस अवसर पर ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा, राजस्थान संस्कृत अकादमी की पूर्व अध्यक्ष डॉ. सुषमा सिंघवी, एकम योगा के निदेशक संप्रति सिंघवी ने योग के संबंध में अपने अनुभव साझा कर योग विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया, समारोह में पधारे अतिथि शाह हॉस्पिटल के संस्थापक डॉ. सी. के. शाह, अमेरिका से आए प्रख्यात व्यवसाई सुनील, फिल्म निर्माता एवं ज्योतिषाचार्य महावीर सोनी आदि अतिथियों का स्वागत योगी सोनू, योगी अशीष कोठारी, योगी सत्यम एवं इशिता सापकोटा ने किया। योगाचार्य ढाका राम संस्थापक योगा पीस संस्थान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *