ब्लड डोनेशन कैंप में 41 जनों ने किया रक्तदान
न्यू सांगानेर रोड़ स्थित देवी नगर में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन हुआ।कार्यक्रम संयोजक डॉ मुकेश गुप्ता ने बताया कि सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक चले कैम्प में स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक की मदद से 41 युनिट रक्त एकत्रित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा और विशिष्ठ अतिथि पवन शर्मा ने रक्तदाताओं को प्रशस्ति-पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया।
मानव समाज सेवा संस्थान राजस्थान, सनराइज फ्रेंड्स सोसाइटी जयपुर और एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में हुए कार्यक्रम में योग गुरु ढाकाराम,डॉ. अनिल नायर, डॉ. ओ पी बालोदिया,जितेंद्र सिंह शेखावत,जय सिंह भगासरा,नटवर लाल भाटिया, राकेश गर्ग,आर के अग्रवाल,मुकेश बड़ेखनिया,भावेश अरोड़ा,विजय सैनी,राजेश शर्मा,अमर सिंह धाभाई,चेतन गोस्वामी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।