Justice SS Shinde appointed as Chief Justice of Rajasthan High Court.

जस्टिस एस एस शिन्दे राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्तl

नई दिल्ली,
जस्टिस एस एस शिन्दे को राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया है। राजस्थान के अलावा हिमाचल प्रदेश, उत्तराखण्ड, गुवाहाटी और तेलंगाना हाईकोर्ट में भी मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति की है। केन्द्र सरकार की ओर से कॉलेजियम की सिफारिश को मंजूरी दिए जाने के बाद राष्ट्रपति भवन ने ये नियुक्ति जारी हुई है।

आदेश के अनुसार जस्टिस एस.एस. शिन्दे राजस्थान हाईकोर्ट, जस्टिस विपिन सांघी उत्तराखंड हाईकोर्ट, जस्टिस अमजद ए. सैयद को हिमाचल प्रदेश, जस्टिस आर.एम. छाया को गुवाहाटी हाईकोर्ट और जस्टिस उज्ज्वल भुयान को तेलंगाना हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया हैं। जस्टिस शिंदे राजस्थान हाईकोर्ट के 39वें सीजे बने है।
बॉम्बे हाईकोर्ट के सीनियर जज एस.एस. शिन्दे को राजस्थान हाईकोर्ट के नए सीजे बने है। जस्टिस अकील कुरैशी के रिटायर्ड होने के बाद से ही राजस्थान में जस्टिस एम.एम. श्रीवास्तव कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश हैं। जस्टिस शिन्दे का कार्यकाल मात्र कुछ दिनों का ही रहेगा, वे 1 अगस्त को ही सेवानिवृत हो जाएंगे। शिन्दे वर्तमान में बॉम्बे हाईकोर्ट में वरिष्ठता क्रम पर तीसरे नंबर पर है। साल 2008 से अब तक वे बॉम्बे हाईकोर्ट में ही जज के रूप में कार्यरत हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *