Home remedies for vomiting and diarrhea उल्टी और दस्त के घरेलु उपचार

Home remedies for vomiting and diarrhea उल्टी और दस्त के घरेलु उपचार

उल्टी और दस्त के घरेलु उपचार
〰️〰️〰️?〰️〰️?〰️〰️
घर के किसी भी छोटे बड़े सदस्य को उल्टी एवँ दस्त किसी भी वजह से हो सकते हैं जिनमें से बदहजमी सबसे मुख्य है। कभी-कभी सर्दी या गर्मी लगने, दूषित खानपान से भी उल्टी और दस्त की समस्या हो जाती है ।

? उल्टी होने पर नीँबू का रस पानी में घोल कर लेने से शीघ्र ही फायदा होता है ।

? आप एक दो लौंग, दालचीनी या इलायची मुहँ में रखकर चूसिये यह मसाले उल्टियाँ विरोधक औषधियों होने के कारण उल्टियाँ रोकने में बहुत ही मददगार साबित होते है।

? तुलसी के पत्तों का एक चम्मच रस शहद के साथ लेने से उल्टी में लाभ मिलता है ।

? एक चम्मच प्याज का रस पीने से भी उल्टी में लाभ मिलता है ।

? गर्मियों में यदि बार बार उल्टियाँ आती है तो बर्फ चूसनी चाहिए ।

? पुदीने के रस को लेने से भी उल्टी में लाभ मिलता है ।

? धनिये के पत्तों और अनार के रस को थोड़ी थोड़ी देर के बाद बारी-बारी से पीने से भी उल्टी रुक जाती है ।

? 1/4 चम्मच सोंठ एक चम्मच शहद के साथ लेने से उल्टी में शीघ्र आराम मिलता है ।

? नींबू का टुकड़ा काले नमक के साथ अपने मुंह में रखने से आपको उल्टी महसूस नहीं होती है, रुक जाती है ।

? आधा चम्मच पिसे हुए जीरे का पानी के साथ सेवन करने से उल्टियों से शीघ्र छुटकारा मिलता है ।

? एक गिलास पानी में एक चम्मच एप्पल का सिरका डालकर पियें उल्टी में तुरंत आराम मिलेगा ।

? उल्टियाँ होने से 12 घंटो बाद तक ठोस आहार का सेवन न करें, लेकिन भरपूर मात्रा में पानी और फलों के रस का सेवन करते रहें।

? तैलीय, मसालेदार, भारी और मुश्किल से पचनेवाले खाद्द्य पदार्थों का सेवन न करें इससे भी उल्टियाँ आती है ।

? पित्त की उल्टी होने पर शहद और दालचीनी मिलाकर चाटें ।

? हरर को पीसकर शहद के साथ मिलाकर चाटने से उल्टी बंद होती है|

? खाना खाने के तुरंत बाद न सोयें। खाने के बाद टहलने की आदत डालें । जब भी सोयें तो अपनी दाहिनी बाज़ू पर सोयें। इससे आपके पेट के पदार्थ मुंह तक नहीं आयेंगे ।

? दही, भात, को मिश्री के साथ खाने से दस्त में आराम आता है।

? एक एक चम्मच अदरक , नीबूं का रस काली मिर्च के साथ लेने पर भी दस्त में आराम मिलता है ।

? सौंफ और जीरे को बराबर-बराबर मिला कर भून कर पीस लें । इसे आधा-आधा चम्मच पानी के साथ दिन में तीन बार लेने से दस्तों में फायदा मिलता है ।

? केले, सेब का मुरब्बा और पके केले का सेवन करें दस्त में तुरंत आराम मिलेगा ।

? दस्त आने पर अदरक के टुकड़े को चूसे या अदरक की चाय पियें पेट की मरोड़ भी शांत होती है और दस्त में भी आराम मिलता है ।

? दस्त रोकने के लिए चावल के माड़ में हल्का नमक और काली मिर्च डालकर उसका सेवन करें दस्त रुक जायेंगे ।

? जामुन के पेड़ की पत्तियाँ पीस कर उसमें सेंधा नमक मिला कर 1/4 चम्मच दिन में दो बार लेने से दस्त रुक जाते है ।

? दस्त आने पर दूध और उससे बनी हुई चीजों का सेवन कतई भी ना करें ।

? दस्त आने पर दस्त के साथ शरीर के खनिज वा तरल पदार्थ बाहर निकलते है इनकी कमी पूरी करने के लिए O.R.S का घोल पियें ।

Purusha Sukta fror better luck (samacharsandesh.co.in)

  डेंगू का उपचार Treatment of Dengue:

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=pfbid02MinYC49Y5WdESS5vwSTVNTwM3DGFNgSb3MEfTLZ3QD4PL52uKaYs5chbUuySqB7Wl&id=100079513434090

https://www.kooapp.com/koo/samacharsandesh/6d027f28-cced-424c-bf5f-5cf77f4f677e

~~~~

Join Koo, earn cash ₹₹₹ and coins and connect with millions of people:
https://www.kooapp.com/dnld

Koo is Made in India

गणपति अथर्वशीर्ष का हिन्दी अनुवाद सहित पाठ Text of Ganpati Atharvashirsha with Hindi translation

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *