एशिया की पहली पैथोजन रिडक्शन मशीन का लोकार्पण,सीएम योगी Asia's first pathogen reduction machine inaugurated, CM Yogi

एशिया की पहली पैथोजन रिडक्शन मशीन का लोकार्पण,सीएम योगी Asia’s first pathogen reduction machine inaugurated, CM Yogi

यूपी: लखनऊ में एशिया की पहली पैथोजन रिडक्शन मशीन का लोकार्पण,सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिया बड़ा तोहफा

लखनऊ। लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय (King George Medical University) में मरीजों को अब ब्लड टेस्ट की हाईटेक सुविधा प्राप्त होगी। यूपी सरकार ने केजीएमयू लखनऊ के ब्राउन हाल में एशिया की पहली पैथोजेन रिडक्शन मशीन (Pathogen Reduction Machine) लगवाई है। गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने इसका लोकार्पण किया। उनके साथ उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Dy CM Brajesh Pathak), राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण और किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर बिपिन पुरी की मौजूद थे।

खून के हर कतरे के खतरे की मिलेगी जानकारी

किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के ब्लड बैंक में लगी इस मशीन से खून में बैक्टीरिया, वायरस या फिर किसी भी प्रकार के पैथोजेन की पहचान करना बेहद आसान होगा। मतलब इस मशीन के जरिए अब खून के हर कतरे के खतरे की जानकारी मिलेगी। इस प्रकार की एडवांस टेक्नोलॉजी की यह मशीन अब तक एशिया के किसी भी अस्पताल या चिकित्सा संस्थान में उपलब्ध नहीं है। इसके संचालन से देश भर के लोगों को लाभ होगा। सीएम योगी आदित्यनाथ इस मशीन के साथ ही केजीएमयू में गुरुवार को थोरैसिक सर्जरी और वैस्कुलर सर्जरी विभाग की शुरुआत भी गई है।

ब्लड ट्रांसफ्यूजन के बाद भी शुद्ध नहीं हो पाता है खून

ब्लड ट्रांसफ्यूजन की जरूरत सर्जरी से लेकर डिलीवरी और ट्रांसप्लांट समेत अन्य प्रक्रियाओं में होती है। ब्लड ट्रांसफ्यूजन हमेशा ब्लड की सभी जरूरी जांच के बाद ही किया जाता है। पर इसके बावजूद ब्लड में कुछ अशुद्धियां रह जाती हैं, जिसकी वजह से जिसे ब्लड चढ़ाया जाता है, उसमें रिएक्शन या साइड इफेक्ट तक देखने को मिल सकते हैं, क्योंकि ब्लड में कई तरह के पैथाजन्स मौजूद होते हैं। ऐसे में पूरी तरह से शुद्ध ब्लड उपलब्ध कराना बेहद जरूरी होता है। इन अशुद्धियों को दूर करने के लिए केजीएमयू के ब्लड बैंक में पैथोजेन रिडक्शन मशीन लगाई गई है।

केजीएमयू में मिलेगा अब शुद्ध रक्त

केजीएमयू के ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग में आने वाले जरूरतमंद मरीजों को अब पहले के मुकाबले और भी अधिक शुद्ध ब्लड मिलेगा। यहां पर अमेरिका और यूरोप के ब्लड बैंकों में इस्तेमाल होने वाली लेटेस्ट टेक्नालॉजी वाली पैथोजेन रिडक्शन मशीन का संचालन आज से प्रारंभ हो गया है। यह एशिया के किसी भी ब्लड बैंक में लगनी वाली अपनी तरह की पहली एडवांस मशीन है। इसकी मदद से ब्लड में मिलने वाले हानिकारक पैथाजन को हटाया जा सकता है। इसके सबसे अधिक फायदा ट्रांसप्लांट के मरीजों को मिलेगा।

खून को पूरी तरह करेगी शुद्ध

ब्लड में मौजूद पैथाजन को हटाने के लिए पैथोजेन रिडक्शन किट आती है, जिसे इस मशीन में लगाया जाता है, जो सारे पैथाजन्स को हटा देखी और ब्लड को पूरी तरह से शुद्ध कर देगी। ऐसे में जिस मरीज में भी ब्लड ट्रांसफ्यूजन होगा, उसमें रिएक्शन होने का खतरा करीब-करीब न के बराबर होगा, जिससे मरीज में सफलता की दर और अधिक बढ़ जायेगी।

एशिया की पहली मशीन

ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग की एचओडी प्रो. तुलिका चंद्रा के मुताबिक,पैथोजेन रिडक्शन मशीन एशिया के किसी भी देश में पहली बार लगाई गई है। जिसकी कीमत करीब 50 लाख रुपए है। ब्लड में वायरस के अलावा पैरासाइट या प्रोटोजोआ आदि भी रहते हैं, इसलिए जब यह ब्लड किसी मरीज में चढ़ाया जाता है, तो उनके शरीर में भी ये पहुंच जाते हैं, जिससे कई तरह के रिएक्शंस हो सकते हैं। जो ट्रांसप्लांट वाले मरीज होते हैं, उनकी इम्यूनिटी पहले से ही कमजोर होती है। ऐसे में छोटा सा भी इंफेक्शन उनके लिए खतरनाक होता है और ट्रांसफ्यूजन के समय यह खतरा सबसे अधिक होता है। जिसकी वजह से ट्रांसप्लांट तक रिजेक्ट होने की संभावना बढ़ जाती है।

क्या होते हैं पैथाजन्स

पैथाजन्स उन्हें कहते हैं जिनके कारण कई तरह की बीमारियां फैलती हैं। इसमें वायरस, बैक्टिरिया, फंगस और पैरासाइट्स आदि शामिल होते हैं। ये सूक्ष्म जीव किसी को भी बीमार कर सकते हैं और बॉडी के इम्यून सिस्टम को भी भेद सकते हैं। इनसे बचाव करना बेहद जरूरी है।

पैथोजेन रिडेक्शन मशीन लंग कैंसर और नस की तमाम बीमारियों को ठीक करने में मिलेगी मदद

लखनऊ में इस मशीन के आने से लंग कैंसर के साथ ही नस की बीमारी से पीड़ित लोगों के इलाज को सही दिशा मिलेगी। अब लंग कैंसर और नस की बीमारी झेल रहे लोगों का समय से इलाज आसान हो जाएगा। इतना ही नहीं इस मशीन की मदद से आने वाले दिनों में फेफड़ों के कैंसर समेत छाती से जुड़ी तमाम तरह की सर्जरी आसानी से हो सकेगी।

कैंसर और नसों के मरीजों का आसानी से इलाज

मुख्यमंत्री ने कहा कि मेडिकल साइंस में लगातार कुछ नया कर सकते हैं। किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में अब कैंसर और नसों के मरीजों का आसानी से इलाज होगा। उन्होंने कहा कि अभी तक इसके लिए मरीजों को संजय गांधी पीजीआई और एम्स जैसे संस्थानों में जाना पड़ता है। जहां मरीजों की लंबी वेटिंग रहती है। उन्होंने कहा कि पैथोजेन रिडेक्शन मशीन लगने के साथ ही आज केजीएयू में पहला थोरेसिक तथा वस्कुलर सर्जरी का विभाग भी खुला है।

विश्व के स्वास्थ्य क्षेत्र में केजीएमयू का बहुत बड़ा योगदान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान कहा कि चिकित्सकों को हमेशा कुछ नया करते रहना है। किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लगातार आगे बढ़ रही है। हमको तो अभी अस्पतालों में सुविधाओं को और बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि देश ही नहीं विश्व के स्वास्थ्य क्षेत्र में केजीएमयू का बहुत बड़ा योगदान हैं।.

Purusha Sukta fror better luck (samacharsandesh.co.in)

  डेंगू का उपचार Treatment of Dengue:

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=pfbid02MinYC49Y5WdESS5vwSTVNTwM3DGFNgSb3MEfTLZ3QD4PL52uKaYs5chbUuySqB7Wl&id=100079513434090

https://www.kooapp.com/koo/samacharsandesh/6d027f28-cced-424c-bf5f-5cf77f4f677e

~~~~

Join Koo, earn cash ₹₹₹ and coins and connect with millions of people:
https://www.kooapp.com/dnld

Koo is Made in India

गणपति अथर्वशीर्ष का हिन्दी अनुवाद सहित पाठ Text of Ganpati Atharvashirsha with Hindi translation

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *