सिर पर गुरू का हाथ रहे तो सब कुछ मिल जाता है- प्रो. दूगड़ If the guru's hand is on the head, then everything is found

सिर पर गुरू का हाथ रहे तो सब कुछ मिल जाता है- प्रो. दूगड़ If the guru’s hand is on the head, then everything is found

कुलपति ने बताई गुरूदेव तुलसी और आचार्यश्री में बहुत सी समानताएं
श्री डूंगरगढ में अनुशास्ता आचार्यश्री महाश्रमण की अगवानी में कुलपति ने किया भावभीना स्वागत
फोटो सं. 1 व 2: केप्शन: लाडनूं के जैविभा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बच्छराज दूगड़ श्रीडूंगरगढ में सम्बोधित करते हुए।  
लाडनूं। जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बच्छराज दूगड़ ने कहा है कि विश्वविद्यालय के प्रथम अनुशास्ता गुरूदेव तुलसी और तृतीय अनुशास्ता आचार्यश्री महाश्रमण में अनेक समानताएं हैं। गुरूदेव तुलसी के अनेक कार्यों की पुनरावृति हो रही है। आचार्यश्री महाश्रमण ने दूरगामी यात्राएं की हैं, कन्याकुमारी हो, बंगाल, पंजाब या दक्षिण भारत को सुदूर क्षेत्रों में पदयात्रा करते हुए गांव-गांव में जैन धर्म, नैतिकता, नशामुक्ति, अहिंसा व शांति का संदेश जन-जन तक पहुंचाया है। वे श्रीडूंगरगढ में आचार्यश्री महाश्रमण के तीन दिवसीय प्रवास पर मंगल प्रवेश पर आयोजित स्वागत समारोह में सम्बोधित कर रहे थे। कुलपति प्रो. दूगड़ ने कहा कि श्री डूंगरगढ में पूज्य प्रवर अनुशास्ता का यह दूसरा चातुर्मास है। आपकी अध्ययन भूमि भी संभवतः यही रही है। दीक्षा के बाद दूसरे चातुर्मास के दौरान यहां अध्ययन की नींव रखी गई। आचार्यश्री ने संभवतः नाममाला का अध्ययन यहां किया था। प्रो. दूगड़ ने आचार्यश्री से चातुर्मास की पुनरावृति करने का अनुरोध करते हुए कहा कि अगर चातुर्मास यहां का फरमा देवें, तो यह दुर्लभ अवसर बन जाएगा। उन्होंने बताया कि कल्याण परिषद में श्री डूंगरगढ से चार पार्षद हैं, जो गौरव की बात है। यहां सक्षम कार्यकर्ताओं की उपज होती रहती है। प्रो. दूगड़ ने बताया कि श्रीडूगरगढ के 140 साल के अल्प काल में जो विकास हुआ है, वह दुर्लभ है। यह दीक्षाओं की दृष्टि से चैथा स्थान रखता है।इस छोटे क्षेत्र ने कम समय में बहुत प्रगति की है। श्रीडूंगरगढ केन्द्र में है, यहां से कोई भी आवाज निकलती है, तो वह चारों तरफ पहुंचती है। यहां आचार्यश्री का लम्बा प्रवास मिले तो और अच्छा रहेगा। गुरू के सिर पर हाथ रखने की बात पर भावुक होते हुए कुलपति ने कहा कि जब गुरू का वरदहस्त सिर पर होता है, तो सब कुछ मिल जाता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *