Tata Tiago EV : देश में लगातार बढ़ रही पेट्रोल डीजल की कीमतें और इसके कारण होने वाले धुवें से पर्यवारण को हो रही क्षति को देखते हुए अब लोगों का रुझान इलेक्ट्रिक कारों की तेजी से बढ़ रहा है. लोगों की इन्ही जरूरतों और पर्यावरण को होने वाले नुकसान से बचाने के लिए अब भारत में कई कार निर्माता कम्पनियं अपनी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर रही रही है. इन्ही कम्पनियों में एक है TATA मोटार्स. टाटा कंपनी ने हर भारतीय का इलेक्ट्रिक कार खरीदने के सपने को साकार करने के लिए एक कदम और आगे बढ़ा दिया है. कंपनी ने फाइनली अपनी मोस्ट अवेटेड और देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार Tata Tiago EV को लॉन्च कर दिया है.
इस खबर में खास
- TATA कर रही हर भारतीय का सपना साकार
- Tiago EV के सात वैरिएंट लाएगी टाटा
- Tata Tiago EV के स्पेसिफिकेशंस
ये भी पढ़ें – ऑनलाइन शॉपिंग स्कैम से बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो हो सकता है बहुत बड़ा नुकसान
TATA कर रही हर भारतीय का सपना साकार
TATA कंपनी ने भारतीय ग्राहकों को ध्यान में रख कर अपनी सबसे पसंदीदा कार का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च कार दिया है. यह कंपनी द्वारा पहले लॉन्च Tata Tiago कार का EV वर्जन है. कंपनी ने इस कार को शुरुआती कीमत 8.49 लाख रुपये में पेश किया है. कंपनी का दावा है यह कार सिंगल चार्ज में आपको 315 किलोमीटर की रेंज क्षमता प्रदान करेंगी. कंपनी इस कार की बुकिंग अगले महीने 10 अक्टूबर से शुरू कर रही है. कंपनी इस कार की डिलीवरी जनवरी 2023 से शुरू कर रही है. कंपनी का कहना है कि यह कार DC फास्ट चार्जर की सहायता से 57 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है.
Tiago EV के सात वैरिएंट लाएगी टाटा
Advertisement. Scroll to continue reading.
Tata Tiago EV को कंपनी ने 7 वैरिएंट में लॉन्च किया है. इन सभी में आपको बैटरी और चार्जिंग ऑप्सन में बदलाव देखने को मिलेगा. कंपनी इस कार को XE, XT, XT, XZ+, XZ+Tech LUX, XZ+ और XZ+Tech LUX वैरिएंट के साथ पेश कर रही है. इसके वैरिएंट में आपको अलग-अलग बैटरी पैक ऑप्सन देखने को मिल रहा है. इसमें आपको 19.2 KWh से लेकर 24 KWh तक बैटरी पैक का ऑप्शन मिल रहा है. Tata Tiago EV की शुरुआती कीमत 8.49 लाख रुपए से लेकर 11.79 लाख रुपए तक होने वाली है.
ये भी पढ़ें – 50MP कैमरे के साथ Xiaomi Civi 2 हुआ लॉन्च, IPhone 14 Pro Max जैसा मिल रहा फ्रंट लुक
Tata Tiago EV के स्पेसिफिकेशंस
Tata Tiago EV में आपको दो ड्राइविंग मोड मिल रहें है. यह इलेक्ट्रिक कार 0 से 60 kmph की स्पीड 5.7 सेकेंड में पकड़ सकती है. इस कार में आपको पुश बटन से स्टार्ट और स्टॉप की सुविधा मिल रही है. कंपनी के अनुसार Tiago EV सबसे सुरक्षित इलेक्ट्रिक हैचबैक है. इस कार में आपको 1,60,000 किलोमीटर तक बैटरी और मोटर वारंटी मिल रही है. कंपनी का कहना है वह अपने पुराने यूजर्स का ध्यान रखते हुए इस कार कि 10,000 बुकिंग में से 2000 यूनिट रिजर्व रखने का फैसला ले रही है. इस कार को आप घर पर 5A सॉकेट में चार्ज कर सकते है. इस कार में आपको शानदार इंटीरियर के साथ कई अहम् फीचर्स मिल रहें है. कार में टच कंट्रोल म्यूजिक सिस्टम के साथ 8 स्पीकर सिस्टम मिल रहा है.
ताडासन Tadasana Yog Meaning, benefit, caution by yogguru Dhakaram
नवरात्रों में रामचरितमानस का नवाह्न परायण।