शिक्षामंत्री बीडी कल्ला व ऊर्जा मंत्री भाटी ने उड़ाई पतंग

बीकानेर, 3 मई। अक्षय तृतीया के अवसर पर मंगलवार को भी शहर में जमकर पतंगबाजी हुई। लोग लगातार दूसरे दिन अपनी छतों पर रहे और पतंगें उड़ाकर बीकानेर की पुरातन परंपरा का निर्वहन किया। शिक्षामंत्री बीडी कल्ला व ऊर्जा मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी ने भी अपने आवास पर परिजनों, जनप्रतिनिधियों और स्टाफ सदस्यों के साथ पतंगबाजी की। इस दौरान उन्होंने कहा कि बीकानेर के लोग तीज, त्योहार और उत्सव पूरे उत्साह के साथ मनाते हैं। यहां की गंगा-जमुनी संस्कृति और एक-दूसरे के सुख-दुःख के भागीदार बनने की खासियत इस शहर को विशिष्ट पहचान दिलाती है। उन्होंने कहा कि बीकानेर ने 534 वर्ष के इतिहास में सफलता के अनेक सोपान तय किए हैं। विकास की इस गति को बरकरार रखा जाएगा। उन्होंने जिले के निवासियों को अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती की शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *