विजय पर अहंकार ना जागे हार पर नीरस ना हो – योग गुरु ढाकाराम
सातवी जयपुर जिला स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता का आयोजन योगा एसोसिएशन ऑफ जयपुर डिस्ट्रिक्ट द्वारा महेश्वरी पब्लिक स्कूल जवाहर नगर में किया गया. सचिव डॉ अभिनव जोशी ने बताया की इस प्रतियोगिता में करीबन 200 बच्चों ने हिस्सा लिया, विजेता योग साधकों को सर्टिफिकेट व मेडल द्वारा पुरस्कृत किया गया । कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में चीफ ज्यूडिशल मजिस्ट्रेट अंसारी जी व महेश्वरी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य अशोक जी द्वारा किया गया व पुरस्कार वितरण योगा एसोसिएशन ऑफ जयपुर डिस्ट्रिक्ट के अध्यक्ष रमाकांत मिश्रा व योगा पीस संस्थान के संस्थापक योग गुरु ढाकाराम द्वारा किया जया। इस अवसर पर योग गुरु ढाकाराम ने बच्चों से कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य योग के प्रति रुझान एवं जागरूकता बढ़ाना है, प्रतिभागी इसे प्रतियोगिता के रूप में ना लेते हुए खेल भावना से ही खेले जो प्रथम विजयी आए उसमें अहंकार ना जागे और जो विजयश्री प्राप्त नहीं कर पाए विकास ना हो आगे बेहतरी के लिए प्रेरणा लें ।
विभिन्न प्रतियोगिताओं में यथार्थ जैन, पर्व अग्रवाल, किशन कुमार, विहान , आराध्य जैन, हर्षिका जैन, अदिहिस्री, अर्पित सैनी देव सैनी राघव आचार्य सागर चटवानी धन्य झांवर, भूमिका सुनार सिद्धि जादौन अवनी शर्मा शाश्वत धाकड़ राजवीर मिहिर मिश्रा रवी शंकर वागीश गौतम, गुंजन अधिकारी नव्या भूमिका सैनी देवांशी पार्थ जांगीर भुवन गौतम अंश वीर उर्वशी धुंधरा मुस्कान इसरानी चेतना शाह आकाश निभानी प्रियांशु जैन मेहुल लश्करी, चेल्सी श्रीमाली वृंदा अग्रवाल नंदिनी जैन सार्थक शाह करण माधव वर्षा ज्योति प्रज्ञा झा संजय सैनी शिवानी जांगिड़ तृप्ति जैन चेतना शंकर धर्मेंद्र पार्थ राखी कुमारी मोना जमान पूनम जसवंत रामबाबू मीणा राजेश कुमार सैनी अमर अनामिका राठौर प्रमिला कटारिया सिमरजीत कौर राजेंद्र कुमार अग्रवाल राधा गोविंद सोनी अंजू कुमारी विजयी रही।
विजेता योग साधक 17 – 18 सितम्बर 2022 को योग स्पोर्ट्स एसोसिशन ऑफ़ राजस्थान द्वारा झुंझुनूं जिले में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जयपुर जिले का प्रतिनिधित्व करेंग
बीसलपुर बांध बनने के बाद पहली बार 2004 में चादर चली थी. उसके बाद 2006 फिर 2014 और 2016 में पूर्ण भराव के साथ बांध के गेट खुल चुके हैं. आखिरी बार 2019 मे बीसलपुर ओवरफ्लो हुआ था. अबकी बार 3 साल बाद बीसलपुर बांध का ओवरफ्लो होना तय