फल व छायादार 1800 पौधों का वितरण किया Distributed 1800 fruits and shady plants

फल व छायादार 1800 पौधों का वितरण किया Distributed 1800 fruits and shady plants

फल व छायादार 1800 पौधों का वितरण किया

डा. सोमानी ने चिकित्सा शिविर के दौरान किया पर्यावरण के लिए प्रयास

लाडनूं। निम्बी जोधा के महेश्वरी समाज भवन में अखिल भारतीय मानवाधिकार समिति के तत्वावधान में महादेवलाल पूनमचंद भूतड़ा कघ स्मृति में संचालित नि:शुल्क योग एवं एक्यूप्रेशर शिविर के दौरान डां ललित सोमानी द्वारा ग्रामीणों को कुल 1800 पौधों का वितरण भी किया गया। इस पौधा वितरण के लिए सुशील मूंधड़ा की स्मृति में परिवार द्वारा 365 पौधे, सरला लाहोटी द्वारा 100 पौधे, अरुण वर्मा द्वारा 365, विजय भूतड़ा ने 365 पौधे, अरुण अग्रवाल द्वारा 151 पौधों का सहयोग किया गया। सारड़ा स्कूल के शिक्षक जगदीश प्रसाद घिंटाला कसूंबी ने बताया कि वितरित किए गए पौधों में पपीता, जामुन, बिल्व पत्र, अमरूद, लेसवा, निम्बू, शीशम, खेजड़ी, आम आदि विभिन्न फल-फूलदार व छायादार पौधे थे। इन पौधों को निम्बी जोधां के अलावा तिपनी, रताऊ, ढींगसरी आदि विभिन्न गांवों में भी वितरणार्थ कार्यकर्ताओं के साथ भिजवाए गए। पौधा वितरण कार्य के दौरान समाज सेवी श्रवण कुमार सारड़ा, जगदीश प्रसाद घिंटाला, हनुमान सिंह राठौड़, सम्पत कुमार, पार्षद सुमित्रा आर्य, समाजसेवी जगदीश यायावर, दीपक बोहरा, सुशील कुमार शर्मा आदि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। गौरतलब है कि योग व एक्यूप्रेशर विशेषज्ञ डा. ललित सोमानी पिछले काफी वर्षों से नि:शुल्क चिकित्सा के साथ दवाओं का वितरण, गौसेवा, पक्षियों के लिए कृत्रिम घोंसलों का वितरण, पौधा वितरण आदि का कार्य पूरे प्रदेश में भामाशाहों के सहयोग से करते आ रहे हैं।

ताडासन Tadasana Yog Meaning, benefit, caution by yogguru Dhakaram

नवरात्रों में रामचरितमानस का नवाह्न परायण।

भगवान श्री राधा गोविंद देव जी एवं गौ माता की असीम कृपा से दिनांक 26.9.2022 से 4.10.2022 तक पिंजरापोल गौशाला में कथावाचक श्री प्यारे मोहन हल्दिया के श्री मुख से रामचरितमानस का नवाह्न पारायण किया जाएगा। जिसमें प्रथम 3 दिन गौ कथा एवं अंतिम 6 दिन नानी बाई का मायरा की कथा भी होगी। कथा समय प्रातः 6:30 से 12:30 एवं सायकाल 3:30 से 6:30 है।

Videos see on Face Book : Preparations for Deshnok and Mukam including parking, traffic, security जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने देशनोक एवं मुकाम मेलों की तैयारियों का लिया जायजा पार्किंग, ट्रैफिक, सुरक्षा व्यवस्था और प्रवेश-निकास सहित सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखने के दिए निर्देश

योगाचार्य ढाकाराम का दिल्ली में सार्वजनिक सम्मान, Yogacharya Dhakaram gets public honour in Delhi.

पेट की बीमारियों का समाधान ( उषापान ) ! Yogacharya Dhakaram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *