Construction of a Classroom by Janhit Sansthan Jaipur

जनहित संस्थान जयपुर द्वारा एक कक्षा कक्षा का निर्माण

राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय लखेसरा ब्लॉक सांगानेर शहर जयपुर में  को जनहित संस्थान जयपुर द्वारा एक कक्षा कक्षा का निर्माण करवा कर विद्यालय को समर्पित किया गया । इस अवसर पर जनहित संस्थान की संस्थापक प्रतिभा जी माहेश्वरी ,पदमा जी, अनीता जी डालमिया ,कमल पनगडिया ,शांति जी गुप्ता, सुषमा जी अग्रवाल, अमिता अग्रवाल ,आभा सिंह जनहित संस्था से पधारे तथा फीता काटकर कक्षा कक्षा का उद्घाटन किया । अंत में प्रधानाचार्य डॉक्टर रीटा जैन ने सबका धन्यवाद ज्ञापन किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *