मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने करणी माता मंदिर में किए दर्शन
CM Bhajan Lal Sharma and MP Arjun Meghwal reviewed the preparations for PM Modi's proposed visit to Bikaner on May 22 & Darshan Karni Mata deshnok
प्रदेश के विकास और आमजन की खुशहाली की कामना
बीकानेर/जयपुर, मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को बीकानेर के देशनोक स्थित विश्व प्रसिद्ध करणी माता मंदिर में दर्शन किए। उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रदेश के विकास और आमजन की खुशहाली की कामना की।
इस दौरान केन्द्रीय विधि एवं न्याय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री और प्रभारी मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह, विधायक श्री अंशुमान सिंह भाटी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
——-
मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित बीकानेर यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की
व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों को दिए निर्देश
कार्यक्रम स्थल पर किया भूमि पूजन
बीकानेर/जयपुर,। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की 22 मई की प्रस्तावित बीकानेर यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को पलाना में कार्यक्रम स्थल पर प्रशासनिक तैयारियों का जायजा लेते हुए दिशा-निर्देश प्रदान किए।
उन्होंने कार्यक्रम से जुड़ी तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की और गर्मी के मौसम के मद्देनजर सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर आमजन के प्रवेश, निकास, बैठक, पेयजल सहित सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। साथ ही, मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर भूमि पूजन भी किया।
प्रधानमंत्री करेंगे 103 रेलवे स्टेशनों के सुदृढ़ीकरण कार्यों का लोकार्पण
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने यात्री सुविधाओं के दृष्टिगत रेलवे स्टेशनों के सुदृढ़ीकरण को सर्वाच्च प्राथमिकता दी है। बीकानेर में प्रस्तावित कार्यक्रम के दौरान श्री मोदी देश के 103 स्थान पर रेलवे स्टेशनों का सुदृढ़ीकरण कार्यों का लोकार्पण करेंगे।
इस दौरान केन्द्रीय विधि एवं न्याय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल, विधायक श्री बाबूसिंह राठौड़, श्री कुलदीप धनखड़ और डॉ विश्वनाथ मेघवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि और संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
——–
मुख्यमंत्री का एक दिवसीय बीकानेर दौरा-
मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने थड़ी पर लिया चाय का स्वाद -आमजन से किया संवाद, बेटियों को दिया आर्शीवाद
जयपुर, मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार देर शाम बीकानेर में डूंगर कॉलेज के निकट स्थित थड़ी पर चाय का स्वाद लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री की सादगी देखकर लोग अभिभूत हो गए।
श्री शर्मा ने आम आदमी की तरह कुल्लड़ चाय पी और आमजन के साथ आत्मीयता से बात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बेटियों को आशीर्वाद दिया। साथ ही, श्री शर्मा ने बेटियों को पढ़ने की सीख दी और चॉकलेट भी भेंट की।
इस अवसर पर केन्द्रीय विधि एवं न्याय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल, विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, श्री अंशुमान सिंह भाटी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं आमजन उपस्थित रहे।
———
हरिशंकर-युवराज/आशुतोष