जयपुर: CM भजनलाल शर्मा ने राज्यपाल से की मुलाकात, सौंपी मंत्रियों की सूची
जयपुर: राज्यपाल कलराज मिश्र से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजभवन पहुंच कर शिष्टाचार भेंट की। मुख्यमंत्री शर्मा ने इस दौरान राज्यपाल मिश्र से मंत्री परिषद शपथ ग्रहण समारोह के लिए आग्रह किया गया। राज्यपाल ने इसके लिए सहमति प्रदान की है। शपथ ग्रहण समारोह राजभवन परिसर में 3.15 बजे आयोजित होगा। बताया जा रहा है कि 15 कैबिनेट मंत्री, 4 स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री, 6 राज्य मंत्री आज शपथ लेंगे। वहीं, झाबर सिंह ने मंत्री बनने की पुष्टि करते हुए कहा- भाजपा नेतृत्व का आभार जो उन्होंने मंत्री बनाने योग्य समझा।
आपको बता दें राजभवन में भी शपथ ग्रहण समारोह को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। राजभवन परिसर में एक बड़ा पंडाल तैयार किया गया है, जिसमें विशेष आमंत्रित सदस्यों के बैठने की व्यवस्था की गई है। शॉर्ट नोटिस पर हो रहे इस कार्यक्रम में ज्यादा गेस्ट आमंत्रित नहीं किए गए हैं। हालांकि, राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह को लेकर की गई तैयारी की तस्वीर 4 दिन पहले ही सामने आ गई थी, तब से ही यह क्यास लगाए जा रहे थे कि मंत्रिमंडल विस्तार अब कभी भी हो सकता है।
लोकसभा चुनाव के चलते जातियों को साधाना लक्ष्य:
गौरतलब है कि राजस्थान में भजन लाल शर्मा के रूप में एक ब्राह्मण मुख्यमंत्री है, जबकि उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा क्रमशः राजपूत और अनुसूचित जाति से हैं। राजस्थान में प्रभाव रखने वाली प्रमुख जातियों में जाट समुदाय, मीना समुदाय और गुर्जर समुदाय के साथ अन्य समुदायों को भी कैबिनेट में जगह मिलना तय माना जा रहा है। गौरतलब है कि, राजस्थान में विधानसभा की 200 में से 199 सीटों के लिए 25 नवंबर को हुए चुनाव में भाजपा ने पूर्ण बहुमत हासिल कर सरकार बनाई है। भजन लाल शर्मा ने 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उनके साथ दीया कुमारी व प्रेमचंद बैरवा को उपमुख्यमंत्री बनाया गया।
अंदाजा लगाया जा रहा है कि लिस्ट में इन विधायकों का है नाम:
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजभवन पहुंच कर राज्यपाल से मंत्रियों की लिस्ट सौंपी है। इस लिस्ट में सवाई माधोपुर विधायक किरोड़ीलाल मीणा, तिजारा विधायक महंत बालकनाथ, पोखरण विधायक महंत प्रतापपुरी, नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़, जेठानंद व्यास, मदन दिलावर, जोगेश्वर गर्ग, जोगाराम पटेल, जितेंद्र गोठवाल, झाबर सिंह खर्रा, नौक्षम चौधरी, दीप्ति किरण माहेश्वरी, अनिता भदेल, जवाहर सिंह बेडम, पुष्कर के विधायक सुरेश रावत, हंसराज पटेल, पब्बाराम विश्नोई, हीरालाल नागर, भैराराम चौधरी, लालाराम बैरवा, जयदीप बिहाणी और ताराचंद जैन के नाम हैं
मोटर गैराज में तैयार हुई मंत्रियों के लिए गाड़ियां:
राजस्थान में भाजपा सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार आज दोपहर 3:15 बजे राज भवन में होगा। मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। वहीं, दूसरी ओर मंत्रियों को मिलने वाली गाड़ियों को भी तैयार कर लिया गया है। मोटर गैरेज में इन गाड़ियों की साफ सफाई कर की गई है। बताया जा रहा है कि दो दर्जन से ज्यादा गाड़ियों को तैयार किया गया है। मंत्री पद की शपथ लेने के बाद मंत्री इन्हीं गाड़ियों से राजभवन से रवाना होंगे।