cbm at amrapura

चन्द्र मनोहर बटवाड़ा जी का जनसंपर्क अमरापुर दरबार में

किशनपोल विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्माण के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने एक कर्मठ कार्यकर्त्ता को चुना है। अब किसी को चार दिवारी क्षेत्र छोड़ कर बाहर नहीं जाना पड़ेगा। भारतीय जनता पार्टी के किशनपोल क्षेत्र से प्रत्याशी चंद्र मनोहर बटवाड़ा ने आज वार्ड 60 एवं 64 जनसंपर्क के दौरान लोगों को विश्वास दिलाया। उन्होंने किशनपोल निवासियों से अधिक से अधिक संख्या में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के रोड़ शो से जुड़ने का आग्रह किया। आज किशनपोल में जनसंपर्क के दौरान जनता ने हर जगह माला साफा पहनाकर स्वागत किया तथा महिलाओं ने फूल बरसा कर स्वागत किया।

श्री चन्द्र मनोहर बटवाड़ा जी का जनसंपर्क कार्यक्रम दिनाँक 21.11.23 को वार्ड 55 में स्थित अमरापुर दरबार में सुबह पहुंचे और महामंडलेश्वर भगत प्रकाश जी का आशीर्वाद लिया। महामंडलेश्वर भगत प्रकाश जी द्वारा विजयी भवः का आशीर्वाद देकर पखर पहनाई और प्रसाद दिया उनके साथ वार्ड 55 के पार्षद जितेंद्र कुमार लखवानी एडवोकेट,वार्ड शक्ति संयोजक नरेश मंघनानी, भाजपा चंदपोल मंडल मंत्री विजय कलवानी एडवोकेट, इंद्रा बाजार के अध्यक्ष कमल कुमार आसवानी,वार्ड 55 के बूथ अध्यक्ष सुरेश भारानी एवं अन्य कई कार्यकर्ता मौजूद थे इन सभी का स्वागत किया गया।

इसके बाद वाल्मिकी समाज के एक युवा पर असामाजिक तत्वों द्वारा जानलेवा हमले होने पर कांग्रेस सरकार के दोगले रवैए के मुद्दे पर आज श्री चंद्र मनोहर बटवाड़ा द्वारा वार्ड 55 शास्त्री नगर थाने पर धरना दिया गया। इन्होंने बताया कि 25 नवंबर को राज्य की जनता सत्ता में बैठे अहंकारियों को उखाड़ फेंकेगी।

वार्ड 60 और 64 का जनसंपर्क धाबाई जी का खुर्रा, संतोषी माता मंदिर के पीछे भट्टों की गली, चौराहे से दरीबा बक्शी हेमराज की गली, छीलों का कुआं, चाणक्य मार्ग, सुभाष चौक, शंकर गुर्जर की गली एवं आसपास के क्षेत्र में हुआ।

सायं 5 बजे से श्री चंद्र मनोहर बटवाड़ा सभी कार्यकताओं एवं समर्थकों समेत माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के भव्य स्वागत के लिए किशनपोल स्थित स्टेज पर चले गए और सभी बड़े उत्साह के साथ रोड शो में सम्मिलित हुए।

सभी कार्यक्रमों में श्री चंद्र मनोहर बटवाड़ा को जनता ने उत्साहित होकर स्वागत किया एवं कुशासन मुक्त भारत का संकल्प लिया गया। श्री चंद्र मनोहर बटवाड़ा जी ने क्षेत्र की समस्याओं को गहराई से समझा और उचित समाधान का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *