By uprooting the corrupt Congress party from Rajasthan,

भ्रष्टाचारी कांग्रेस पार्टी को राजस्थान से उखाड़ कर सुशासन के संकल्प को सिद्ध करते हुए जय जय राजस्थान के उद्घोष को बुलंद करने के लिए अपने कदम बढ़ाए। अनिल दूत – पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य भाजपा किसान मोर्चा।

भ्रष्टाचारी कांग्रेस पार्टी को राजस्थान से उखाड़ कर सुशासन के संकल्प को सिद्ध करते हुए जय जय राजस्थान के उद्घोष को बुलंद करने के लिए अपने कदम बढ़ाए। अनिल दूत – पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य भाजपा किसान मोर्चा।

वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य के अनुसार पिछले 7-8 दिन से कांग्रेस पार्टी के विधायक व नेता सत्ता पाने के लिए एक दूसरे के ऊपर खुलकर कीचड़ उछाल रहे हैं। कांग्रेस के विधायक गण जिस आलाकमान को सर्वे सर्वा मान रहे हैं, उस आलाकमान को खुद को भी यह नहीं पता कि उसको अब क्या करना चाहिए वह खुद अभी संशय की स्थिति में है। राजस्थान के वर्तमान मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी तथा सचिन पायलट जी की लड़ाई खुलकर जयपुर से लेकर दिल्ली की सड़कों पर आ चुकी है। राजस्थान की जनता को यह धोखा दे रहे हैं। हजारों गाय लंपी नामक महामारी से मर चुकी हैं तथा वर्तमान में भी भयानक स्थिति बनी हुई है पर सरकार खुद अपने आप को बचाने में लगी है। यह जनता के स्पष्ट जनादेश का अपमान है एवं कांग्रेस के इन नेताओं के कारण जनता हाल बेहाल है। मैं माननीय राज्यपाल जी से अनुरोध करता हूं कि माननीय मुख्यमंत्री जी को बुलाकर यह स्पष्ट करें की लोकतंत्र में जनता ने आपको बहुमत दिया है। आप सत्ता की लड़ाई के लिए जनता का बहुत बड़ा नुकसान कर रहे हैं तथा यह राजस्थान की जनता के जनादेश का स्पष्ट अपमान है। आप अपनी आपसी लड़ाई का ठीकरा भी भारतीय जनता पार्टी के सर पर छोड़ कर आप अपने आप को राजा हरिश्चंद्र साबित करने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं जो जनता के सामने पूर्ण रूप से खुल चुकी है। एक इंटरनेट पर वायरल एमएमएस से यह प्रतीत हो रहा है कि खुद कांग्रेस की आलाकमान राजस्थान की सत्ता को गिराना चाह रही है। राजस्थान की जनता से यह आग्रह है कि आने वाले चुनाव में अपने विवेक से मतदान करें तथा भ्रष्टाचारी कांग्रेस पार्टी को राजस्थान से उखाड़ कर सुशासन के संकल्प को सिद्ध करते हुए जय जय राजस्थान के उद्घोष को बुलंद करने के लिए अपने कदम बढ़ाए। अनिल दूत – पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य भाजपा किसान मोर्चा।

The fight between Chief Minister Shri Ashok Gehlot ji and Sachin Pilot ji has come openly on the streets of Jaipur to Delhi. They are deceiving the people of Rajasthan. Thousands of cows have died due to an epidemic called Lampi, this is an insult to the clear mandate of the people and the people are suffering due to these Congress leaders. By uprooting the corrupt Congress party from Rajasthan, proving the resolve of good governance, he took his steps to raise the slogan of Jai Jai Rajasthan. Anil Doot – Former national executive member BJP Kisan Morcha.

ताडासन Tadasana Yog Meaning, benefit, caution by yogguru Dhakaram

नवरात्रों में रामचरितमानस का नवाह्न परायण।

भगवान श्री राधा गोविंद देव जी एवं गौ माता की असीम कृपा से दिनांक 26.9.2022 से 4.10.2022 तक पिंजरापोल गौशाला में कथावाचक श्री प्यारे मोहन हल्दिया के श्री मुख से रामचरितमानस का नवाह्न पारायण किया जाएगा। जिसमें प्रथम 3 दिन गौ कथा एवं अंतिम 6 दिन नानी बाई का मायरा की कथा भी होगी। कथा समय प्रातः 6:30 से 12:30 एवं सायकाल 3:30 से 6:30 है।

Videos see on Face Book : Preparations for Deshnok and Mukam including parking, traffic, security जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने देशनोक एवं मुकाम मेलों की तैयारियों का लिया जायजा पार्किंग, ट्रैफिक, सुरक्षा व्यवस्था और प्रवेश-निकास सहित सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखने के दिए निर्देश

योगाचार्य ढाकाराम का दिल्ली में सार्वजनिक सम्मान, Yogacharya Dhakaram gets public honour in Delhi.

पेट की बीमारियों का समाधान ( उषापान ) ! Yogacharya Dhakaram

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *