राष्ट्रीय रक्तदाता दिवस पर रक्तदाता स्नेह मिलन का आयोजन Blood donor affection meet organized on National Blood Donor Day
- भाजपा और आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने की शिरकत
जयपुर 1 अक्टूबर 2022। स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक और रक्तदान परिसंघ की ओर से रविवार, 1 अक्टूबर, राष्ट्रीय रक्तदान दिवस पर अशोक क्लब जयपुर में रक्तदाता प्रेरक स्नेह मिलन का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर राजस्थान के स्वैच्छिक रक्तदान के प्रणेता डॉ. एस एस अग्रवाल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य इंद्रेश कुमार जी भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेश शर्मा जी, जयपुर सांसद रामचरण बोहरा, मेजर जनरल सेवानिवृत्त अनुज माथुर, पूर्व विधायक सुरेन्द्र पारीक, पूर्व विधायक मोहन लाल गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष राजस्थान अल्पसंख्यक आयोग सरदार जसबीर सिंह, पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल , के एल जैन, रमेश अग्रवाल क्षेत्रीय संघचालक, गोपाल गुप्ता, रामप्रसाद जी, आर एस एस, शैलेंद्र जी प्रांत प्रचारक, रक्तदान परिसंघ के अध्यक्ष सुनील मित्तल, परिसंघ के सचिव संजय खवाड, स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक के निदेशक आनन्द अग्रवाल सहित अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। अतिथियों ने इस अवसर पर रक्तदाता जागरुकता पोस्टर का विमोचन भी किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. एस एस अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश औऱ देश में रक्तदान के मानक आकडों को देखें तो अभी भी जरूरत का केवल 80 फीसदी रक्त उपलब्ध है। ऐसे में रक्तदाताओं, रक्तदान प्रेरकों और रक्तदाता प्रेरकों की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि रक्तदाता जो एक बार रक्तदान कर लेता है, रक्तदाता प्रेरक बनता है। ऐसे में स्वैच्छिक रक्तदान के लिए काम करने वाली संस्थाओं और रक्तदाताओं के साथ उन प्रेरकों को भी साधुवाद पात्र होते हैं जो रक्तदाताओं को इस पुनीत कार्य के लिए तैयार करने का काम किया है।
डॉ. एस एस अग्रवाल ने कहा कि रक्तदाता और प्रेरकों के कारण ही आज स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक अभी तक स्वैच्छिक रक्तदान 3 लाख यूनिट से ऊपर पहुंच गया है। जबकि कुल रक्तदान करीब 4 लाख यूनिट है। उन्होंने बताया कि ब्लड बैंक द्वारा अभी तक 10 लाख रक्त यूनिट वितरित किया जा चुका है। डॉ. अग्रवाल ने बताया कि डब्ल्यूएचओ के मानकों के अनुसार कुल जनसंख्या के एक प्रतिशत रक्त की आवश्यकता होती है। इसके अनुसार कुल 13 मिलियन यानि 1.3 करोड यूनिट रक्त चाहिए होता है, जबकि अभी मात्र 7 से 8 मिलियन रक्त की ही उपलब्धता है। ऐसे में स्वैच्छिक रक्तदान को सौ फीसदी करके ही इस लक्ष को पाया जा सकता है। इस पर कार्यक्रम में उपस्थित समस्त जनों ने डॉ. अग्रवाल के संकल्प को पूरा करने के लिए ना केवल जयपुर बल्कि प्रदेश में स्वैच्छिक रक्तदान का प्रतिशत सौ फीसदी करने की शपथ ली।
सांसद रामचरण बोहरा ने अपने उद्वोधन में कहा कि आज का कार्यक्रम जिस पुनीत कार्य में लगे रक्तदाताओं और रक्तदाता प्रेरकों के लिए समर्पित है, वह सभी साधुवाद के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि इन्ही रक्तदान प्रेरकों के कारण और इनके प्रेरणाश्रोत डॉ. एस एस अग्रवाल के अथक प्रयासों का ही फल है कि प्रदेश में स्वैच्छिक रक्तदान का प्रतिशत 80 फीसदी से ऊपर आ गया है। उन्होंने कहा कि डॉ. अग्रवाल जैसे प्रेरक अपनी निश्वार्थ सेवाभाव से जल्द ही स्वैच्छिक रक्तदान के प्रतिशत को सौ फीसदी पर पहुंचाएंगे।
एडवोकेट संत कुमार जैन ने-उपस्थितजनों की भावना के अनुरूप अपने उद्वोधन में कहा कि डॉ. एस एस अग्रवाल जैसे लोगों को सक्रिय राजनीति में आना चाहिए बल्कि पार्टी को ही उन्हें आगे बढ़कर जिम्मेदारी देनी चाहिए।
परिषद के अध्यक्ष सुनील मित्तल औऱ सचिव संजय खवाड ने कहा कि ऐसे सेवाभावी चिकित्सक और व्यक्तित्व को राजनीति का साथ मिल जाए तो ना केवल राजनीति में शुचिता और शुद्धता बढ़ेगी बल्कि और ज्यादा सेवाभावी लोग पार्टी से जुड सकेंगे।
देश में आया 5G, PM ने की लॉन्चिंग: दिल्ली-मुंबई समेत 8 शहरों में एयरटेल की सर्विस आज से, JIO अगले साल देशभर में 5G देगा..!! Airtel’s service in 8 cities including Delhi-Mumbai from today, Jio will give 5G across the country next year..!!
ताडासन Tadasana Yog Meaning, benefit, caution by yogguru Dhakaram
नवरात्रों में रामचरितमानस का नवाह्न परायण।