जिला व पंचायत समिति स्तर पर लाभार्थी उत्सव गुरुवार को
रवींद्र रंगमंच पर दोपहर 12 बजे से होगा मुख्य समारोह
बीकानेर, 29 मार्च। राजस्थान दिवस के अवसर पर गुरुवार को जिला और पंचायत समिति स्तर पर लाभार्थी उत्सव आयोजित किए जाएंगे।
लाभार्थी उत्सव का जिला स्तरीय समारोह रवींद्र रंगमंच पर दोपहर 12 बजे प्रारंभ होगा। इस दौरान राज्य स्तर पर मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होने वाले समारोह का सीधा प्रसारण भी किया जाएगा। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के नवीन चरण का शुभारंभ किया जाएगा साथ ही विभिन्न योजनाओं के नवीन चरण का कैलेंडर जारी किया जाएगा। कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. योगेंद्र तनेजा ने बताया कि कार्यक्रम के लिए विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं के लाभार्थियों को आमंत्रित किया गया है। जिला स्तरीय कार्यक्रम के अतिथि आपदा प्रबंधन एवं राहत विभाग मंत्री श्री गोविंद राम मेघवाल, ऊर्जा मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी, राजस्थान एग्रो इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बोर्ड के अध्यक्ष श्री रामेश्वर डूडी, भूदान यज्ञ बोर्ड के अध्यक्ष श्री लक्ष्मण कड़वासरा, केश कला बोर्ड के अध्यक्ष श्री महेंद्र गहलोत, डॉ. भीमराव अंबेडकर फाउंडेशन के महानिदेशक श्री मदन गोपाल मेघवाल महापौर श्रीमती सुशीला कंवर राजपुरोहित तथा बीकानेर पंचायत समिति के प्रधान श्री लालचंद आसोपा होंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियों को बुधवार को अंतिम रूप दिया गया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न डॉक्यूमेंट्री फिल्मों का प्रसारण किया जाएगा। वहीं फ्लैगशिप योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।