योग सीखने देश-विदेश से 55 योग प्रेमी जयपुर आए
“योग गुरु ढाका राम जयपुर का गौरव” – गोपाल शर्मा
देश-विदेश में कई मायनों में अपनी विशेष पहचान रखने वाला जयपुर अब योग प्रशिक्षण में विशेषज्ञता के नाते विश्व पटल पर अपनी पहचान बना रहा है, यह देखने को मिला जयपुर के योगा पीस संस्थान के शास्त्री नगर स्थित मुख्यालय परिसर पर। अवसर रहा भारत सरकार आयुष मंत्रालय से मान्यता प्राप्त योग शिक्षक प्रशिक्षण (TTC – टीचर्स ट्रेनिंग सर्टिफिकेट) कोर्स के नए सत्र का शुभारंभ जिसका उद्घाटन महर्षि पतंजलि की प्रतिमा के समक्ष मुख्य अतिथि समाजसेवी गोपाल शर्मा (संस्थापक महानगरटाइम्स), संस्थान के संस्थापक योग गुरु योगाचार्य ढाकाराम, पुणे से पधारे योगाचार्य चंद्रकांत पंगारे एवम् संस्थान के योग निदेशक आध्यात्मिक वक्ता एवं लेखक योगी मनीष भाई विजयवर्गीय ने दीप प्रज्वलित कर किया। संस्थान की आचार्या मां सुषमा, डॉ. अरुण जोशी, महेंद्र शर्मा, अभिनव जोशी, आचार्य मुनींद्र, आचार्य विशाल एवं इशिता सापकोटा ने विदेश से आए योग अभ्यार्थियों का तिलक एवं पुष्प से अभिनंदन किया एवं योग के क्षेत्र में अपने अनुभवों को साझा करते हुए जय अभ्यर्थियों को मार निर्देशित एवं प्रोत्साहित किया।
योग गुरु ढाकाराम एवं समाजसेवी गोपाल शर्मा ने किया नव सत्र का उद्घाटन
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोपाल शर्मा ने कहा कि योग के तहत चित्त वृत्ति निरोध के माध्यम से ज्ञानेंद्रियों एवं कर्म इंद्रियों को साधा जा सकता है जो गुरु के सानिध्य में प्रशिक्षण एवं उनके प्रति विश्वास एवं श्रद्धा से संभव है, यह जयपुर का सौभाग्य है कि यहां योग गुरु ढाकाराम द्वारा महान सेवा कार्य किए जा रहे हैं जो आज देश-विदेश में योग के साथ जयपुर को भी गौरवान्वित कर रहे हैं। अब जयपुर में गोविंद देव जी मंदिर दर्शन के साथ योग गुरु ढाकाराम से आशीर्वाद के लिए भी लोग आ रहे हैं यह जयपुर का सौभाग्य भी है और पहचान भी।
योग गुरु योगाचार्य ढाकाराम ने देश विदेश से आए विद्यार्थियों को कहा कि हम दुनिया के हर चेहरे पर शांति और आनंद की मुस्कान के लिए प्रयासरत है जो सिर्फ योग से ही संभव है क्योंकि शरीर, मन और आत्मा इन तीनों स्तरों पर एक साथ रूपांतरण की एकमात्र पद्धति योग ही है अतः आइए मुस्कुराती हुई शांत और आनंदित दुनिया के लिए हम सब मिलकर अपना योगदान दें।
संस्थान के योग निदेशक योगी मनीष भाई विजयवर्गीय ने बताया कि भारत सरकार, आयुष मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त योगा पीस संस्थान के योग प्रशिक्षक पाठ्यक्रम के नव प्रशिक्षण सत्र में राजस्थान के अतिरिक्त अन्य 11 राज्यों – गुजरात, हरियाणा, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, बंगाल, हैदराबाद, कर्नाटका, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के साथ अमेरिका, स्पेन, कजाकिस्तान से भी योग प्रेमी योग अभ्यार्थी करीब 7 माह के लिए योग की गहराइयों का अनुभव लेने जयपुर आए हैं प्रशिक्षण के पश्चात यह विद्यार्थी देश विदेश में योग की सेवाओं को फैलाएंगे।
उद्घाटन सत्र के समापन पर योग गुरु योगाचार्य ढाकाराम एवन योगी मनीष भाई विजयवर्गीय ने सभी की प्रति कृतज्ञता भाव व्यक्त करते हुवे मुख्य अतिथि गोपाल शर्मा एवं योगाचार्य चंद्रकांत पांघरे को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। भारत की प्राचीन गुरु शिष्य परंपरा के तहत सभी आचार्यों एवं योग अभ्यर्थियों ने विश्व शांति एवं कल्याण की प्रार्थना के साथ हवन में आहुतियां समर्पित की।