स्वर्गीय गिर्राज शर्मा की पुण्य स्मृति में 22वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित
– जलदाय मंत्री महेश जोशी और शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला रहे मौजूद
जयपुर, 21 मई। स्वर्गीय गिर्राज शर्मा की पुण्य स्मृति में 22वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आज त्रिवेणी नगर सामुदायिक केंद्र में आयोजित हुआ। पतालिया शर्मा गोनेर परिवार की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर में 316 यूनिट रक्त एकत्र हुआ। शिविर संयोजक मुकेश शर्मा ने बताया कि सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित इस रक्तदान शिविर में महिलाओं और पुरुषों के अलावा युवाओं ने भी बड़ी संख्या में रक्तदान किया। शिविर मैं जलदाय मंत्री महेश जोशी और शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला मुख्य अतिथि थे जिन्होंने शिविर में पहुंचकर लोगों की हौसला अफजाई की और इस मौके पर उन्हें प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस इस मौके पर दोनों मंत्रियों ने कहा की स्वैच्छिक रक्तदान आज के समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है। कोरोना काल में जब प्लाज्मा थेरेपी देने की जरूरत पड़ी तो स्वैच्छिक रक्तदान के चलते ही गंभीर मरीज के लोगों का इलाज संभव हो पाया था। उन्होंने कहा कि जब तक लोग स्वयं प्रेरित होकर रक्तदान के लिए आगे नहीं आएंगे, तब तक जरूरतमंदों को रक्त की कमी से जूझना ही पड़ेगा। ब्लड बैंक की सुविधा होने के बाद अब इस समस्या से काफी हद तक निजात मिली है, लेकिन फिर भी यह जरूरी है कि लोग लगातार रक्तदान करते रहें क्योंकि रक्त किसी फैक्ट्री में तैयार नहीं हो सकता है यह लोगों को समझना पड़ेगा। इस मौके पर 475 बार रक्तदान कर रिकॉर्ड कायम कर चुके वयोवृद्ध समाज सेवक रामसहाय कांकरेलिया भी उपस्थित रहे और उन्होंने लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया।