47th Senior National Yogasan Sports Championship organized
47वीं सीनियर नेशनल योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का आयोजन
योगा फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वध्यान में 25 से 28 मार्च, 2023 तक लखोटिया गार्डन, पाली (राजस्थान) में 47वीं सीनियर नेशनल योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का आयोजन राजस्थान के योग स्पोर्ट एसोसिएशन द्वारा किया जा रहा है, जिसकी मेजबानी पाली जिले के योग एसोसिएशन द्वारा की जाएगी।
जिसमे अनुमान: 650 योग खिलाड़ी (350 पुरुष, 300 महिलाएं) राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता में भाग लेंगे और 150 योग खिलाड़ी कलात्मक एकल योगासन, कलात्मक जोड़ी योगासन, लयबद्ध योगासन और फ्री फ्लो योगासन नृत्य प्रतियोगिता में भाग लेंगे। भारत के 34 राज्य / केंद्र शासित प्रदेश। 157 राष्ट्रीय योग रेफरी और अधिकारियों ने भी अपनी भागीदारी की पुष्टि की है।
राष्ट्रीय योगासन खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन 25 मार्च, 2023 को सांय 6.00 बजे माननीय अर्जुन अवार्डी पदमश्री डॉ कृष्णा पुनिया जी द्वारा किया जायेगा जिसमे विशिष्ठ अतिथि के रूप में द्रोणाचार्य अवार्डी, राजस्थान के मुख्य खेल अधिकारी वीरेंद्र पुनिया जी होंगे साथ में एशियन योगा फेडरेशन के अध्यक्ष श्री अशोक कुमार अग्रवाल जी गेस्ट ऑफ़ ऑनर के रूप में भाग लगे। राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती संगीता बेनीवाल जी विशेष अतिथि के रूप में कार्यकम में भाग लेंगी
पुरस्कार वितरण समारोह 28 मार्च को दोपहर साढ़े 12 बजे होगा। इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी 650 खिलाड़ियों का एक सामूहिक योगासन प्रदर्शन 28 मार्च को समापन समारोह के दौरान प्रस्तुत किया जाएगा।
योगा फेडरेशन ऑफ इंडिया, योग स्पोर्टस एसोसिएशन ऑफ़ राजस्थान और योग एसोसिएशन ऑफ पाली डिस्ट्रिक्ट को इस मेगा राष्ट्रीय योगासन खेल आयोजन की जिम्मेदारी लेने के लिए धन्यवाद देता है। फेडरेशन अध्यक्ष डॉ. शेर सिंह व डॉ अभिनव जोशी, महासचिव एवं आयोजन समिति व एसोसिएशन के सभी सदस्यों को इस चैंपियनशिप के लिए तहेदिल से योगदान देने के लिए भी आभारी है।
फेडरेशन जयपुर योग लीग, योगपीस संस्थान और अन्य सभी दानदाताओं/ विज्ञापनदाताओं का बहुत ऋणी है जिन्होंने इस चैंपियनशिप को सफल बनाने के लिए आयोजकों को आर्थिक रूप से सहयोग करने के लिए उदारतापूर्वक दान दिया है।