You will get a new PAN card with QR code for free on your e-mail Know the complete process step by step

ई-मेल पर फ्री में मिल जाएगा QR कोड वाला नया पैन कार्ड जानें स्टेप बाय स्टेप पूरी प्रक्रिया

ई-मेल पर फ्री में मिल जाएगा QR कोड वाला नया पैन कार्ड
जानें स्टेप बाय स्टेप पूरी प्रक्रिया

1- सबसे पहले आपको NSDL के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

2- वेबपेज पर पैन, आधार, डेट ऑफ बर्थ जैसी जानकारियां डालें।

3- जानकारियों को डालने के बाद एप्लीकेबल वाले बॉक्स पर टिक करके सबमिट कर दें।

4- सबमिट करने के बाद अगला वेबपेज खुलेगा यहां आपको आयकर विभाग के साथ अपडेट किए गए अपने वर्तमान जानकारी को चेक करें. अगले पेज पर आपको वन टाइम पासवर्ड (OTP) मिलेगा. उसे लिखें।

5- अगले पेज पर आपके सामने पेमेंट मोड का चुनाव करने का ऑप्शन आएगा. मोड सेलेक्ट करने के बाद आपको प्रोसीड पर क्लिक करना होगा।

6- पेमेंट अमाउंट की पुष्टि करने के बाद कंफर्म पर क्लिक करें. पेमेंट के बाद कंटिन्यू पर क्लिक करें।

7- सारी स्टेप्स फॉलो करने के बाद आवेदक के ईमेल पर ई-पैन चला जाएगा।

You will get a new PAN card with QR code for free on your e-mail
Know the complete process step by step

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *