Yogacharya Dhakaram suggested central yog board to Her Excellency  President

महामहिम राष्ट्रपति महोदया से योगाचार्य ढाकाराम एवं योगी मनीष विजयवर्गीय ने की शिष्टाचार भेंट

महामहिम राष्ट्रपति महोदया से योगाचार्य ढाकाराम एवं योगी मनीष विजयवर्गीय ने की शिष्टाचार भेंट
महामहिम राष्ट्रपति महोदया से योगाचार्य ढाकाराम एवं योगी मनीष विजयवर्गीय ने की शिष्टाचार भेंट

महामहिम राष्ट्रपति महोदया से योगाचार्य ढाकाराम एवं योगी मनीष विजयवर्गीय ने की शिष्टाचार भेंट

 

Yogacharya Dhakaram and Yogi Manish Vijayvargiya paid courtesy call to Her Excellency  President

केंद्रीय योग बोर्ड गठन का निवेदन
महामहिम राष्ट्रपति महोदया द्रौपदी मुर्मू से योगापीस संस्थान के संस्थापक योगाचार्य ढाकाराम एवं योग निदेशक योगी मनीष भाई विजयवर्गीय ने राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में 28 अगस्त 2023 को शिष्टाचार भेंट की। करीब 20 मिनट हुई मुलाकात के दौरान दोनों ने महामहिम के समक्ष शिक्षा एवं चिकित्सा के क्षेत्र में योग सेवाओं के राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय विस्तार के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण मुद्दे निवेदन सहित प्रार्थना पत्र के रूप में प्रस्तुत किये जिसमें राष्ट्रीय स्तर पर योग बोर्ड का गठन, केंद्रीय विश्वविद्यालयो के पाठ्यक्रम में योग को सम्मिलित किए जाने तथा भारत को रोग मुक्त करने हेतु आनंदम योग शिविरो के माध्यम से अयंगर योग विद्या को प्रोत्साहन का निवेदन किया गया।
“श्रीमद् भगवत गीता” एवं “एक कदम स्वास्थ्य से आनंद की ओर” भेंट की
योगाचार्य ढाकाराम ने महामहिम राष्ट्रपति महोदया से कहा की वर्तमान में भारत का वैश्विक हैप्पीनेस इंडेक्स 136 देशों में 126 वे पायदान पर है, सरकार द्वारा योग विद्या प्रोत्साहन एवं जन सहभागिता से जमीनी कार्य योजना के तहत इसे श्रेष्ठ स्थान पर लाया जा सकता है। इस अवसर पर राष्ट्रपति को “श्रीमद् भागवत गीता” एवं योगाचार्य ढाकाराम द्वारा रचित “एक कदम स्वास्थ्य से आनंद की ओर” पुस्तिका भेंट की गई। इस शिष्टाचार मुलाकात में भाई मनीष विजयवर्गीय द्वारा महामहिम को योगापीस संस्थान के सेवा कार्यों की जानकारी सहित पांच सूत्री योग सेवा विस्तार निवेदन पत्र प्रस्तुत किया, महामहिम ने सेवा कार्यों की सराहना करते हुए निवेदनों पर विचार कर निर्णय लेने का सकारात्मक आश्वासन दिया।

Free Smartphone scheme starts from Thursday tomorrow, स्मार्टफोन योजना की शुरुआत गुरुवार से

red diary, Lokesh Sharma reacted to the claim made about Rajendra Gudha राजेंद्र गुढ़ा के लाल डायरी को लेकर किए गए दावे पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विशेषाधिकारी लोकेश शर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *