Yogacharya Dhakaram honoured with Rashtriya Brahmin Shiromani Award
योगाचार्य ढाकाराम राष्ट्रीय ब्राह्मण शिरोमणि अवार्ड से सम्मानित
नई दिल्ली । योग के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर उल्लेखनीय योगदान देने के लिए योगा पीस संस्थान जयपुर के संस्थापक योग गुरु योगाचार्य ढाकाराम को राष्ट्रीय ब्राह्मण शिरोमणी अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान नई दिल्ली के कोंस्टीट्युशन क्लब में सर्व ब्राह्मण महासभा की ओर से आयोजित राष्ट्रीय ब्राह्मण अधिवेशन और राष्ट्रीय ब्राह्मण शिरोमणि अवार्ड समारोह में प्रदान किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि महाराज ने यह अवार्ड विभिन्न क्षेत्रों में देश की नामचीन 41 हस्तियों को प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह की अध्यक्षता सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा ने की। उल्लेखनीय है कि योगाचार्य ढाकाराम ने अब तक करीब तीन हज़ार योग प्रशिक्षक तैयार किए जो देश विदेश में लोक कल्याण के लिए भारत के प्राचीन योग को आगे बढ़ा रहे हैं, योगा पीस संस्थान द्वारा योग से रोग निदान की की सेवाओं का लाभ लेने भारत सहित विदेशों से भी पीड़ित जयपुर आते हैं अब तक करीब 17 लाख से अधिक व्यक्तियों को योग से जोड़ कर लाभान्वित किया है. समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में उच्चतम न्यायालय की पूर्व न्यायाधिपति जस्टिस ज्ञान सुधा मिश्रा और कानूनविद् एवं विधिवेत्ता एच.सी.गणेशिया थे समारोह में संयोजक राकेश के शुक्ला, मेहंदीपुर बालाजी ट्रस्ट के शिक्षा सचिव सुदीप तिवाड़ी महासभा के दिनेश शर्मा और जानी मानी कलाकार रमा पांडे कार्यक्रम संचालक आचार्य राजेश्वर एवं पं.अभिषेक अवस्थी आदि भी मौजूद थे। इस अवसर पर 25 राज्यों के प्रतिनिधि हिस्सा लेगें।