आयुष मंत्रालय के निर्देशन में योगाचार्य ढाकाराम ने करवाया प्रोटोकॉल योग
Yogacharya Dhakaram conducted protocol yoga under the direction of Ministry of AYUSH
आजादी के अमृत महोत्सव” के तहत आयुष मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशन में आगामी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023 के उल्टी गिनती कार्यक्रमो की श्रृंखला के 78 वे दिवस के पायदान पर मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान एवम् योगापीस संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में
विख्यात योग गुरु योगाचार्य ढाकाराम ने पत्रिका गेट जवाहर सर्किल पर आयोजित योग उत्सव में सैकड़ों योग प्रेमियों को आयुष मंत्रालय प्रोटोकॉल के तहत योगाभ्यास, प्राणायाम एवं ध्यान का अभ्यास करवाया योगा पीस संस्थान के योग निदेशक योगी मनीष भाई ने बताया कि योग उत्सव में मुख्य अतिथि जयपुर नगर निगम ग्रेटर की महापौर सौम्या गुर्जर रही उन्होंने अपने उद्बोधन जयपुर की जनता से अपील की कि आइए योगा पीस संस्थान के साथ में जयपुर के हर पार्क और हर वार्ड में योग की अलख जगाए, जन-जन को योग से स्वास्थ्य लाभ हो इस हेतु जयपुर नगर निगम जल्द ही कार्य योजना बनाएगा।
योग को जन जन तक पहुंचाने में सहयोग के लिए महापौर सौम्या गुर्जर एवं योगाचार्य ढाकाराम ने
पूनम फाउंडेशन के सांवरमल जांगीड़, न्यूट्री प्लस की संस्थापक डॉक्टर अंजली पाठक, आध्यात्मिक वक्ता एवम् लेखक योगी मनीष भाई, फिट योग के योगी अरविंद सेजवान, जयपुर योगा लीग के सचिव योगी अभिनव, प्रियकांत गौतम, योगी महेंद्र शर्मा, आचार्य विशाल, योगिनी पूजा रबई, महिपाल, हितेश को हरियाले पौधे के साथ प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया।