ग्रीष्म अवकाश के दौरान विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास के साथ-साथ उनमें संस्कार, संस्कृति से जुड़ाव के के उद्देश्य से शहर भर में विभिन्न कार्यशाला में चल रही है
ऐसी ही रंगमंच से जुड़ी कार्यशालये रवींद्र मंच, सुरुचि केंद्र, जेएलएन मार्ग, संस्कार स्कूल वैशाली तथा टैगोर स्कूल अम्बाबाड़ी में कोलाज ऑफ किलकारी बाल नाट्य रंग कार्यशाला, कला संस्कृति विभाग राजस्थान सरकार, राजस्थान ललित कला अकादमी और क्युरियो जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में चल रही है।
इन कार्यशालाओ में शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को लेकर विद्यार्थियों की जागरूकता व विशेष रूचि योगा पीठ संस्थान के संस्थापक विख्यात योग गुरु ढाकाराम जी की कार्यशालाओ में देखने को मिली, इन चारों कार्यशाला में 5 से 18 वर्ष उम्र के सम्मिलित सैकड़ों विद्यार्थियों के लिए आयोजित विशेष सत्र में योग गुरु ढाका राम सापकोटा ने विद्यार्थियों में उत्साह, उमंग, खुशी एवं आनंद में बढ़ोतरी तथा सदा मुस्कुराते रहने रहने के लिए टिप्स दिए। इस अवसर पर अभिभावक एकता आंदोलन राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष मनीष विजयवर्गीय (आध्यात्मिकता एवं लेखक) ने विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन करने के लिए योग गुरु ढाका राम का आभार व्यक्त करते हुए कहा की नियमित योग करने से विद्यार्थियों की शैक्षणिक योग्यता में असाधारण बढ़ोतरी के साथ जिंदगी में खुशी एवं आनंद में भी बढ़ोतरी होगी इसीलिए वह परिवार के साथ नियमित योगासन करे गुरु जी के मिशन में सम्मिलित हो।
ओमकार ध्यान सत्र कल शनिवार 4 जुलाई को
फिट योगा के निदेशक अरविंद सिंह ने बताया कि योगापीस संस्थान एवं फिट योगा के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार 4 जुलाई विशेष ओमकार ध्यान सत्र – 210, टीएन मिश्रा मार्ग जयपुर पर योगाचार्य ढाकाराम के निर्देशन में आयोजित किया जा रहा है
योगापीस संस्थान, जयपुर