अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर वृंदा गार्डन सोसायटी में योग गुरु के द्वारा योगा सेशन का आयोजन किया गया!
वृंदा गार्डन ओनर्स वेलफेयर सोसाइटी, जगतपुरा और डॉल्फिन हाई स्कूल के सौजन्य से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।
साँस्कृतिक सदस्य अंतिमा खरे ने बताया योग एक्सपर्ट निधि भाटिया के निर्देशन में वृंदा वासियों के लिये योगा सेशन का आयोजन किया गया, जिसमें योग गुरु के द्वारा योग के विभिन्न आसनो के माध्यम से पूरे शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग( प्राणायाम) की उपयोगिता,महत्व एवं योग करवाने का सेशन किया गया।
योग दिवस पर वृंदा वासियों ने बच्चों महिलाओं और पुरुष ने योग गुरु के द्वारा बताया गया योग को अपने जीवन में उसकी उपयोगिता एवं योग करने के तरीके का भरपूर आनंद लिया!
सोसायटी अध्यक्ष जितेंद्र बोदानी एवं सचिव आशिष गौतम द्वारा गुरु निधि भाटिया, डॉल्फिन प्रबंध समिति और समस्त वृंदा वासियों का अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग शिविर में सम्मिलित होने के लिए एवं सहयोग करने के लिए आभार और धन्यवाद व्यक्त किया गया ।
योग दिवस पर सोसायटी योग गुरु उमेश अग्रवाल उनकी टीम मौजूद रहे।