विश्व संगीत दिवस पर श्री अर्जुन मेघवाल जी , माननीय संस्कृति मंत्री ,भारत सरकार मालू भवन पधारे व उनके सानिध्य में संगीत पर काफी चर्चा हुई | सीमा मिश्रा ने online अहमदाबाद से निद्रा भजन सुनाया , लक्ष्मणगढ़ से पं.व्यास जी ने भी भजन सुनाया | श्री मेघवाल जी ने मीरा का भजन ” पायो जी मैंने राम रतन धन पायो” अपनी पुरकशिश आवाज में गाया | इस अवसर पर मालू परिवार के सदस्यों ने संगीत का आनन्द उठाया | माननीय संस्कृति मंत्री ने इस अवसर पर श्री के. सी. मालू को शाल ओढ़ाकर राजस्थानी संगीत के लिए उनकी सेवाओं हेतु विश्व संगीत दिवस पर गणेश मूर्ति देकर सम्मानित किया | इस अवसर पर विभिन्न भजनों व गीतों का रसास्वादन सबने किया |
