Udaipur murder case Every mistake demands price Vasundhara Raje

कन्हैया हत्याकांड Udaipur हर गलती कीमत मांगती है, वसुंधरा राजे

??वसुंधरा राजे का हमला, बोली हर गलती कीमत मांगती है, कन्हैया हत्याकांड की क्या कीमत होगी,
05 जुलाई मंगलवार 2022

??जोधपुर में संवाददाता सम्मेलन में राजे ने कहा कि गहलोत मुख्यमंत्री व गृहमंत्री भी हैं, लेकिन प्रदेश में पिछले चार साल से कानून व्यवस्था बिगड़ी हुई है। वे इसे ठीक करने की बजाय हर मामले को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर दबाव डालने का प्रयास करते हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस कन्हैया को सुरक्षा उपलब्ध करवा देती तो आज यह घटना नहीं होती, लेकिन साफ है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था फेल हो गई है और सरकार को सत्ता में बने रहने कोई अधिकार नहीं है।

?राजे ने कहा कि नए किस्म के अपराध हो रहे हैं, ऐसे में पुलिस व्यवस्था में भी बदलाव की जरूरत है और नए किस्म से उनको ट्रेनिंग देने की आवश्यकता है। उन्होंने इस निर्मम हत्या के सबूत की जरूरत कहा है, आरोपियों ने वीडियो वायरल किए हैं, ऐसे में जिसने जान ली उसको फांसी की सजा जल्द मिले, यही सबसे पहली मांग है।

?उदयपुर: वसुंधरा राजे का हमला:

?बोली हर गलती कीमत मांगती है, कन्हैया हत्याकांड की क्या कीमत होगी..इससे पहले राजे कन्हैयालाल की पत्नी को गले लगा भावुक हो गई, पत्नी ने कहा सुरक्षा मिल जाती तो आज मेरी मांग में सिंदूर होता। इस दौरान पूर्व मंत्री श्रीचंद कृपलानी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी, महापौर जीएस टांक आदि नेता साथ थे। जिला प्रमुख ममता कुंवर पंवार, भाजपा के स्थानीय नेता गजपाल सिंह राठौड़, किरण जैन, देवीलाल सालवी, चंचल कुमार अग्रवाल आदि ने राजे का स्वागत किया।

(Murder case Udaipur Vasundhara Raje) In a press conference in Jodhpur, Raje said that Gehlot is also the Chief Minister and Home Minister, but law and order has deteriorated in the state for the last four years. Instead of fixing it, they try to put pressure on Prime Minister Narendra Modi and Union Home Minister Amit Shah on every issue. He said that had the police provided security to Kanhaiya, this incident would not have happened today, but it is clear that law and order has failed in the state and the government has no right to remain in power.

https://www.facebook.com/Secret Navratri Special गुप्त नवरात्री विशेष, महाकाली की उत्पत्ति कथा Mata Shri Mahahakali Ekakshari Mantra Sadhana माता श्रीमहाकाली एकाक्षरी मन्त्र साधनाl

Violent demonstration in Rajsamand (samacharsandesh.co.in)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *