"Aim to bring true smile on every face" - Yoga guru Dhakaram Achieving the ultimate goal only through a healthy body The ultimate goal of yoga is the realization of the soul and God. Renowned yoga guru Dhakaram, the organiser of this religious event, said in his address that the purpose of Yoga Peace Institute is to bring a true smile on every face, which is the path to happiness, peace and happiness. - Yogacharya Dhakaram Founder Yoga Peace Institute

Aim to bring true smile on every face” – Yoga guru Dhakaram Founder Yoga Peace”हर चेहरे पर सच्ची मुस्कुराहट लाना ही लक्ष्य” – योगगुरु ढाकाराम

“हर चेहरे पर सच्ची मुस्कुराहट लाना ही लक्ष्य” – योगगुरु ढाकाराम

योगा पीस संस्थान ने मनाया योगमयी धार्मिक महोत्सव

जयपुर। योगा पीस संस्थान आश्रम एवं एकम योगा संस्थान ने जयपुर के पावन तीर्थ श्रीगलताजी में पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशाचार्य महाराज, स्वामी राघवाचार्य महाराज, पुत्तुर कर्नाटक से आए विश्व विख्यात अयंगर योगा के साधक योग गुरु करुणाकर, सुजोक चिकित्सा पद्धति के विशेषज्ञ अशोक कोठारी एवं योगाचार्य ढाकाराम के संरक्षण में योगमयी वन महोत्सव मनाया।

हवन, पूजन, प्रवचन के साथ वन भ्रमण संपन्न
कार्यक्रम संचालक आध्यात्मिक वक्ता एवं लेखक योगी मनीष विजयवर्गीय ने बताया कि योग प्रशिक्षक प्रशिक्षण के लिए विभिन्न प्रदेशों से जयपुर आए योगार्थियो में वैदिक सनातन संस्कार, संस्कृति एवं प्रकृति के प्रति अपने दायित्व के निर्वहन, जागरूकता एवम सभी के प्रति कृतज्ञता एवं कल्याण का होश पूर्ण भाव जागृत हो इस उद्देश्य के तहत योगा पीस के संस्थापक योगाचार्य ढाकाराम की प्रेरणा से संस्थान परिवार के योगार्थीयो, साधको, आचायो एवं सहयोगीयो ने श्रीगलताजी में सामूहिक हवन, पूजन, दर्शन, वन भ्रमण किया साथ-साथ ही वहां चल रहे संस्कृत गुरुकुल के विद्यार्थियों व आचार्य से मिलकर गुरुकुल गुरु शिष्य परंपरा को नजदीक से जाना।

स्वस्थ्य शरीर से ही परम लक्ष्य की प्राप्ति
इस अवसर पर श्री गलताजी पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशाचार्य महाराज ने आशीर्वचन में कहा कि योगासन एवं प्राणायाम आत्मा के परमात्मा से मिलन के मार्ग पर विशेष सहयोगी पद्धतियां है, शरीर स्वस्थ रहेगा तभी साधक योग के परम लक्ष्य को प्राप्त कर पाएगा। योग गुरु करुणाकर ने कहा कि योग का अंतिम लक्ष्य आत्मा एवं परमात्मा की अनुभूति है। योगमयी इस धार्मिक आयोजन के आयोजक विख्यात योग गुरु ढाकाराम ने अपने उद्बोधन में कहा कि योगा पीस संस्थान का उद्देश्य हर चेहरे पर सच्ची मुस्कुराहट लाना है यही सुख, शांति और आनंद का मार्ग है।

कार्यक्रम के संयोजक आचार्य मुनींद्र, आचार्य विशाल एवं भावना मोरदानी सह संयोजक योगी भावेश एवं योगी वशिष्ठ ने विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं व्यवस्थाओं का संपादन किया। संतो द्वारा विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया।इस अवसर पर एकम योगा संस्थापक इंजी. संप्रति सिंघवी एवम योगी महेंद्र शर्मा भी उपस्थित रह

“Aim to bring true smile on every face” – Yoga guru Dhakaram
Achieving the ultimate goal only through a healthy body
The ultimate goal of yoga is the realization of the soul and God. Renowned yoga guru Dhakaram, the organiser of this religious event, said in his address that the purpose of Yoga Peace Institute is to bring a true smile on every face, which is the path to happiness, peace and happiness

यह वीडियो, जय शंकर क्या कह रहे है वीडियो में और क्यों चलाया इमरान ने। वीडियो और भारत की विदेश नीति की तारीफ की। video ink please like and share.

Free scooty to specially abled of college goers (samacharsandesh.co.in)

बैंड एसोसिएशन का दूसरा वार्षिक अधिवेशन व सामूहिक गोठ का आयोजन हुआ जिसमें व्यापारियों ने जयपुर बैंड एसोसिएशन जिला जयपुर की सदस्यता प्रमाण पत्र प्राप्त किया। जिन व्यापारियों ने रक्तदान किया था उनको भी प्रमाण पत्र दिया गया इस कार्यक्रम में पधारे सभी व्यपारियों को अध्यक्ष श्रीकिशन डाँगी ने धन्यवाद दिया। see photos on link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *