*श्री खण्डेलवाल वैश्य समाज शिक्षण संस्थान सुधार समिति द्वारा संचालित
श्री गोविन्द की रसोई के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में रविवार, 1 मई, 2022 को प्रात: 9 बजे से 3 बजे तक, स्थान : प्राचीन शिव मंदिर गोवर्धनपूरी, गलता गेट, जयपुर पर को द्वितीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। समिति अध्यक्ष कमल खंडेलवाल ने बताया कि रक्तदान की शुरुआत कार्यक्रम के सहयोगी रघु अग्रवाल की बेटी दीया अग्रवाल ने अपने जीवन के प्रथम रक्तदान से शुरुआत का शुभारंभ कराया। समिति के महामंत्री महेशचंद कुलवाल ने बताया कि सभी रक्त दाताओं को हेलमेट देकर सम्मानित किया। समिति अध्यक्ष कमल खंडेलवाल ने बताया कि रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि समाजसेवी ओमप्रवाश विजयवर्गीय (थली वाले), दौसा जिला खंडेलवाल युथ अध्यक्ष अटल खुँटेटा , पूर्व महापोर श्रीमती ज्योति खंडेलवाल, पूर्व भाजपा प्रदेशअध्यक्ष श्री अशोक परनामी, खंडेलवाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश गुप्ता, हेमराज कुलवाल, उज्ज्वल घिया, गौतम बागोरिया, बाली जांगिड़, डॉ धमेंद्र, श्रीमती बरखा खंडेलवाल, श्रीमती वृंदा अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। 39 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया * यह रक्तदान शिविर स्वास्थ्य कल्याण की रक्तदान वाहिनी में आयोजित किया गया।