माफिया के आगे सरकार झुकी, हो रहा है स्कूली बच्चों का भविष्य खराब – संयुक्त अभिभावक संघ The government bowed before the education mafia.

माफिया के आगे सरकार झुकी, हो रहा है स्कूली बच्चों का भविष्य खराब – संयुक्त अभिभावक संघ

— राज्य के मंत्रियों ने भी माना राज्य में शिक्षा व्यवस्था बदहाल, बच्चों को नशे दूर रखने के लिए सरकार उठाये ठोस कदम – अभिषेक जैन बिट्टू

जयपुर। राज्य में स्कूली शिक्षा की बदहाल व्यवस्था देखने को मिल रही है स्कूलों में चारों तरफ माफियाओं का राज चल रहा है जिसके चलते स्कूली बच्चों का भविष्य अंधकार की ओर जा रहा है। प्रदेश के स्कूलों में चल रहे गुंडा राज और नशे के कारोबार से अभिभावक बेहद चिंतित नजर आ रहे है, जिसको लेकर अभिभावकों के प्रमुख संगठन संयुक्त अभिभावक संघ ने कहा कि ” राज्य सरकार माफियाओं के आगे सरेंडर हो चुकी है, जिसके चलते बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है। ” आज स्कूलों में भले ही फीस का मसला हो या स्कूलों के बाहर बच्चे – बच्चियों की सुरक्षा का मसला हो या फिर बच्चों में फैल रहे नशे का कारोबार हो हर तरफ माफिया सक्रिय है और शासन व प्रशासन मौन धारण कर इन माफियाओं को संरक्षण दे रही है।

संघ प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू ने कहा शनिवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में हुई मंत्री मंडल की बैठक में खुद राज्य सरकार के मंत्रियों ने शिक्षा विभाग की बदहाल व्यवस्थाओं को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा उसके बावजूद मुख्यमंत्री ने कोई ठोस कदम नही उठाये, जबकि बच्चों को नशे से दूर रखने के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है लेकिन राज्य सरकार नशे के कारोबार और स्कूलों में पनप रही गुंडा गैंग को लेकर ठोस कदम नही उठा रही है जिससे ना केवल बच्चों और देश का भविष्य अंधकार में जा रहा है बल्कि अभिभावकों के सपनों की हत्या की जा रही है। आज प्रत्येक अभिभावक अपने बच्चों को डॉक्टर, इंजीनियर, सीए, साइंटिस्ट, पुलिस या बड़ा अधिकारी बना देश की सेवा में लगाना चाहते है किंतु प्रदेश में पनप रहे माफियाओं की वजह से अभिभावकों के सपनों को तोड़ा जा रहा है।

अभिषेक जैन बिट्टू
प्रदेश प्रवक्ता & मीडिया प्रभारी
संयुक्त अभिभावक संघ राजस्थान
मो – 9829566545
हेल्पलाइन – 9772377755
Twitter & Facebook – @SASRajasthan, @bittuabhijain

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *