लालसोट शहर के नई मंडी के पीछे गौरव पथ पर सोमवार रात्रि श्री श्याम मित्र मंडल लालसोट के सानिध्य में हुई विशाल श्याम भजन संध्या में जमकर थिरके श्याम भक्त इस मौके पर बाबा श्याम का विशाल दरबार कोलकाता के फूलों से सजाया गया पता बाबा की अखंड ज्योत लगाई गई भजन संध्या की शुरूआत भवानी शर्मा द्वारा गणेश वंदना के साथ की गई मुकेश जोशी लालसोट द्वारा माता जी की वंदना की गई हंसराज गुप्ता द्वारा देने से पहले कर्जा भी क्या गरीब का सांवरा सांवरे भर दे रे श्याम झोली भरदे तुम्हारी शरण मिल गई सांवरे महेश मस्ताना लालसोट द्वारा कन्हैया हर घड़ी मुझे तेरी याद सताती है दरबार सांवरिया एसो सजो थारो चंदन का पालना झूला झूले नंदलाल सवाई माधोपुर से आए भजन गायक कलाकार दीपक द्वारा नंद जन्मोत्सव के भजनों से सभी श्याम भक्तों को नाचने पर मजबूर कर दिया इस मौके पर रमेश अग्रवाल मनीष नाटाणी सुभाष भी वाल विजय बिलोना सत्यनारायण अग्रवाल अमन गुप्ता भावेश गिरधारी विनोद जागा प्रेम चौधरी अशोक पंसारी शंकर सैनी राज बिहारी गोयल जगदीश बम कमलेश डीडवाना राजेश चौधरी गोविंद अग्रवाल राजू चौधरी अशोक गौतम विपिन गर्ग हजारी सैनी मुरारी अग्रवाल मनोज गुप्ता गोविंद बिलोना बाबू काका भावेश मुकेश जोशी गुप्ता मुकेश दौलतपुरा सुभाष ठाकुरिया सुरेश भगत रामकेश सैनी सीमा पंसारी अर्चना नाटाणी अनीता अग्रवाल सुशीला गुप्ता बबली बिलोना अक्षि का सोनिया गुप्ता स्नेहिल शर्मा पूजा जसोरिया अनीता अग्रवाल रसाल गुप्ता भक्तों ने देर रात तक भजन संध्या में शिरकत की

श्याम भजन संध्या में झूमे श्याम भक्त Shyam Bhajans in the evening at lalsot

लालसोट शहर के नई मंडी के पीछे गौरव पथ पर सोमवार रात्रि श्री श्याम मित्र मंडल लालसोट के सानिध्य में हुई विशाल श्याम भजन संध्या में जमकर थिरके श्याम भक्त इस मौके पर बाबा श्याम का विशाल दरबार कोलकाता के फूलों से सजाया गया पता बाबा की अखंड ज्योत लगाई गई भजन संध्या की शुरूआत भवानी शर्मा द्वारा गणेश वंदना के साथ की गई मुकेश जोशी लालसोट द्वारा माता जी की वंदना की गई हंसराज गुप्ता द्वारा देने से पहले कर्जा भी क्या गरीब का सांवरा सांवरे भर दे रे श्याम झोली भरदे तुम्हारी शरण मिल गई सांवरे महेश मस्ताना लालसोट द्वारा कन्हैया हर घड़ी मुझे तेरी याद सताती है दरबार सांवरिया एसो सजो थारो चंदन का पालना झूला झूले नंदलाल सवाई माधोपुर से आए भजन गायक कलाकार दीपक द्वारा नंद जन्मोत्सव के भजनों से सभी श्याम भक्तों को नाचने पर मजबूर कर दिया इस मौके पर रमेश अग्रवाल मनीष नाटाणी सुभाष भी वाल विजय बिलोना सत्यनारायण अग्रवाल अमन गुप्ता भावेश गिरधारी विनोद जागा प्रेम चौधरी अशोक पंसारी शंकर सैनी राज बिहारी गोयल जगदीश बम कमलेश डीडवाना राजेश चौधरी गोविंद अग्रवाल राजू चौधरी अशोक गौतम विपिन गर्ग हजारी सैनी मुरारी अग्रवाल मनोज गुप्ता गोविंद बिलोना बाबू काका भावेश मुकेश जोशी गुप्ता मुकेश दौलतपुरा सुभाष ठाकुरिया सुरेश भगत रामकेश सैनी सीमा पंसारी अर्चना नाटाणी अनीता अग्रवाल सुशीला गुप्ता बबली बिलोना अक्षि का सोनिया गुप्ता स्नेहिल शर्मा पूजा जसोरिया अनीता अग्रवाल रसाल गुप्ता भक्तों ने देर रात तक भजन संध्या में शिरकत की

श्याम भजन संध्या में झूमे श्याम भक्त Shyam Bhajans in the evening at lalsot

यह वीडियो, जय शंकर क्या कह रहे है वीडियो में और क्यों चलाया इमरान ने। वीडियो और भारत की विदेश नीति की तारीफ की। video ink please like and share.
Free scooty to specially abled of college goers (samacharsandesh.co.in)

बैंड एसोसिएशन का दूसरा वार्षिक अधिवेशन व सामूहिक गोठ का आयोजन हुआ जिसमें व्यापारियों ने जयपुर बैंड एसोसिएशन जिला जयपुर की सदस्यता प्रमाण पत्र प्राप्त किया। जिन व्यापारियों ने रक्तदान किया था उनको भी प्रमाण पत्र दिया गया इस कार्यक्रम में पधारे सभी व्यपारियों को अध्यक्ष श्रीकिशन डाँगी ने धन्यवाद दिया। see photos on link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *