गुप्त नवरात्री विशेष
〰️〰️??〰️〰️
महाकाली की उत्पत्ति कथा
〰️〰️?〰️〰️?〰️〰️
श्रीमार्कण्डेय पुराण एवं श्रीदुर्गा सप्तशती के अनुसार काली मां की उत्पत्ति जगत
जननी मां अम्बा के ललाट से हुई थी।
कथा के अनुसार शुम्भ-निशुम्भ दैत्यों के आतंक का प्रकोप इस कदर बढ़ चुका था कि
उन्होंने अपने बल,छल एवं महाबली असुरों द्वारा देवराज इन्द्र सहित अन्य समस्त
देवतागणों को निष्कासित कर स्वयं उनके स्थान पर आकर उन्हें प्राणरक्षा हेतु भटकने
के लिए छोड़ दिया।
दैत्यों द्वारा आतंकित देवों को ध्यान आया कि महिषासुर के इन्द्रपुरी पर अधिकार
कर लिया है,तब दुर्गा ने ही उनकी मदद की थी।
तब वे सभी दुर्गा का आह्वान करने लगे।
उनके इस प्रकार आह्वान से देवी प्रकट हुईं एवं शुम्भ-निशुम्भ के अति शक्तिशाली
असुर चंड तथा मुंड दोनों का एक घमासान युद्ध में नाश कर दिया।
चंड-मुंड के इस प्रकार मारे जाने एवं अपनी बहुत सारी सेना का संहार हो जाने पर
दैत्यराज शुम्भ ने अत्यधिक क्रोधित होकर अपनी संपूर्ण सेना को युद्ध में जाने की
आज्ञा दी तथा कहा कि आज छियासी उदायुद्ध नामक दैत्य सेनापति एवं कम्बु दैत्य
के चौरासी सेनानायक अपनी वाहिनी से घिरे युद्ध के लिए प्रस्थान करें।
कोटिवीर्य कुल के पचास,धौम्र कुल के सौ असुर सेनापति मेरे आदेश पर सेना एवं
कालक,दौर्हृद,मौर्य व कालकेय असुरों सहित युद्ध के लिए कूच करें।
अत्यंत क्रूर दुष्टाचारी असुर राज शुंभ अपने साथ सहस्र असुरों वाली महासेना लेकर
चल पड़ा।
उसकी भयानक दैत्यसेना को युद्धस्थल में आता देखकर देवी ने अपने धनुष से ऐसी
टंकार दी कि उसकी आवाज से आकाश व समस्त पृथ्वी गूंज उठी।
पहाड़ों में दरारें पड़ गईं।
देवी के सिंह ने भी दहाड़ना प्रारंभ किया,फिर जगदम्बिका ने घंटे के स्वर से उस आवाज
को दुगना बढ़ा दिया।
धनुष,सिंह एवं घंटे की ध्वनि से समस्त दिशाएं गूंज उठीं।
भयंकर नाद को सुनकर असुर सेना ने देवी के सिंह को और मां काली को चारों ओर
से घेर लिया।
तदनंतर असुरों के संहार एवं देवगणों के कष्ट निवारण हेतु परमपिता ब्रह्माजी,
विष्णु, महेश, कार्तिकेय, इन्द्रादि देवों की शक्तियों ने रूप धारण कर लिए एवं
समस्त देवों के शरीर से अनंत शक्तियां निकलकर अपने पराक्रम एवं बल के साथ
मां दुर्गा के पास पहुंचीं।
तत्पश्चात समस्त शक्तियों से घिरे शिवजी ने देवी जगदम्बा से कहा-
‘मेरी प्रसन्नता हेतु तुम इस समस्त दानव दलों का सर्वनाश करो।’
तब देवी जगदम्बा के शरीर से भयानक उग्र रूप धारण किए चंडिका देवी शक्ति रूप
में प्रकट हुईं।
उनके स्वर में सैकड़ों गीदड़ों की भांति आवाज आती थी।
असुरराज शुम्भ-निशुम्भ क्रोध से भर उठे।
वे देवी कात्यायनी की ओर युद्ध हेतु बढ़े।
अत्यंत क्रोध में चूर उन्होंने देवी पर बाण,शक्ति,शूल,फरसा,ऋषि आदि अस्त्रों-शस्त्रों
द्वारा प्रहार प्रारंभ किया।
देवी ने अपने धनुष से टंकार की एवं अपने बाणों द्वारा उनके समस्त अस्त्रों-शस्त्रों को
काट डाला,जो उनकी ओर बढ़ रहे थे।
मां काली फिर उनके आगे-आगे शत्रुओं को अपने शूलादि के प्रहार द्वारा विदीर्ण करती
हुई व खट्वांग से कुचलती हुईं समस्त युद्धभूमि में विचरने लगीं।
सभी राक्षसों चंड मुंडादि को मारने के बाद उसने रक्तबीज को भी मार दिया।
शक्ति का यह अवतार एक रक्तबीज नामक राक्षस को मारने के लिए हुआ था।
फिर शुम्भ-निशुंभ का वध करने के बाद बाद भी जब काली मां का गुस्सा शांत नहीं हुआ,
तब उनके गुस्से को शांत करने के लिए भगवान शिव उनके रास्ते में लेट गए और काली
मां का पैर उनके सीने पर पड़ गया।
शिव पर पैर रखते ही माता का क्रोध शांत होने लगा।
शवारुढा महाभीमां घोरद्रंष्टां हसन्मुखीम ।
चतुर्भुजां खडगमुण्डवराभय करां शिवाम।।
मुण्डमालाधरां देवीं ललजिह्वां दिगम्बराम।
एवं संचिन्तयेत कालीं श्मशानालयवासिनी
म ।।
अर्थात “महाकाली शव पर बैठी है,शरीर की आकृति डरावनी है,देवी के दांत तीखे और
महाभयावह है,ऎसे में महाभयानक रुप वाली,हंसती हुई मुद्रा में है.उनकी चार भुजाएं है.
एक हाथ में खडग,एक में वर,एक अभयमुद्रा मेम है,गले में मुण्डवाला है,जिह्वा बाहर
निकली है,वह सर्वथा नग्न है,वह श्मशान वासिनी हैं.श्मशान ही उनकी आवासभूमि है ।
उनकी उपासना में सम्प्रदायगत भेद हैं,श्मशानकाली की उपासना दीक्षागम्य है,
जो किसी अनुभवी गुरु से दीक्षा लेकर करनी चाहिए। देवी कि साधना दुर्लभ है।
!जय माँ आदिशक्ति काली माँ!
Secret Navratri Special गुप्त नवरात्री विशेष, महाकाली की उत्पत्ति कथा Mata Shri Mahahakali Ekakshari Mantra Sadhana माता श्रीमहाकाली एकाक्षरी मन्त्र साधनाl
गुप्त नवरात्री विशेष
〰️〰️??〰️〰️
माता श्रीमहाकाली एकाक्षरी मन्त्र साधना
〰️〰️?〰️〰️?〰️〰️?〰️〰️
मां दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों में से मां काली भी एक स्वरूप है। महाकाली के रूप को देवी के सभी रूपों में से सबसे शक्तिशाली माना जाता है। काली शब्द की उत्पत्ति संस्कृत के ‘काल’ शब्द से हुई है। हिन्दू शास्त्रों में मां काली को अभिमानी राक्षसों के संहार के लिए जाना जाता है। आमतौर पर मां काली की साधना सन्यासी और तांत्रिक करते हैं। यह भी मान्यता है कि मां काली काल का संहार कर मोक्ष प्रदान करती हैं। वह अपने उपासक हर इच्छा पूरी करती हैं। मां काली के कुछ ऐसे मंत्र हैं जिनका जप कोई भी व्यक्ति रोजमर्रा के जीवन में संकट दूर करने के लिए कर सकता है। इस लेख में आगे हम आपको मां काली, उनके मंत्र और जप से होने वाले फायदों के बारे में विस्तार से बताएंगे।
महाकाली की पूजा के लाभ
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
काली शब्द काले रंग का प्रतीक है। साधक काली की उपासना को सबसे प्रभावशाली मानते हैं। काली किसी भी काम का तुरंत परिणाम देती हैं। काली की साधना के बहुत से लाभ होते हैं। जो साधक को साधना पूरी करने के बाद ही पता चल पाते हैं। यदि मां काली आपकी उपासना से प्रसन्न हो जाती हैं तो उनके आशीर्वाद से आपका जीवन बेहद सुखद हो जाता है।
एकाक्षर मंत्र : क्रीं
मां काली का एकाक्षरी मंत्र ‘क्रीं है। इसका जप मां के सभी रूपों की आराधना, उपासना और साधना में किया जा सकता है। वैसे इसे चिंतामणि काली का विशेष मंत्र भी कहा जाता है।
द्विअक्षर मंत्र : क्रीं क्रीं
इस मंत्र का भी स्वतंत्र रूप से जप किया जाता है। तांत्रिक साधनाएं और मंत्र सिद्धि हेतु हेतु बड़ी संख्या में किसी भी मंत्र का जप करने के पहले और बाद में सात-सात बार इन दोनों बीजाक्षरों के जप का विशिष्ट विधान है।
त्रिअक्षरी मंत्र : क्रीं क्रीं क्रीं
त्रिअक्षरी मंत्र ‘क्रीं क्रीं क्रीं’ काली की साधनाओं और उनके प्रचंड रूपों की आराधनाओं का विशिष्ट मंत्र है। द्विअक्षर मंत्र की तरह इसे भी तांत्रिक साधना मंत्र के पहले और बाद में किया जा सकता है।
ज्ञान प्रदाता मन्त्र : ह्रीं
यह भी एकाक्षर मंत्र है। काली की के बाद इस मंत्र के नियमित जप से साधक को सम्पूर्ण शास्त्रों का ज्ञान प्राप्त हो जाता है। इसे विशेष रूप से दक्षिण काली का मंत्र कहा जाता है।
क्रीं क्रीं क्रीं स्वाहा
पांच अक्षर के इस मंत्र के प्रणेता स्वयं जगतपिता ब्रह्मा जी हैं। इस मंत्र का प्रतिदिन सुबह के समय 108 बार जप करने से सभी दुखों का निवारण करके घन-धान्य की वृद्धि होती है। इसके जप से पारिवारिक शांति भी बनी रहती है।
क्रीं क्रीं फट स्वाहा
छह अक्षरों का यह मंत्र तीनों लोकों को मोहित करने वाला है। सम्मोहन आदि तांत्रिक सिद्धियों के लिए इस मंत्र का विशेष रूप से जप किया जाता है।
क्रीं क्रीं क्रीं क्रीं क्रीं स्वाहा
धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष जीवन के चारों ध्येयों की आपूर्ति करने में यह मंत्र समर्थ है। आठ अक्षरों से निर्मित इस मंत्र उपासना को उपासना के अंत में जप करने पर सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं।
नवार्ण मंत्र
‘ओम ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चै:’ दुर्गासप्तशती के अनुसार नौ अक्षरों से बना यह मंत्र मां के नौ स्वरूपों को समर्पित है। इसका प्रत्येक अक्षर एक ग्रह को नियंत्रित करता है। इस मंत्र का जप नवरात्रों में विशेष फलदायी होता है।
उपासना विधि
〰️〰️〰️〰️〰️
मां काली की उपासना के लिए मां की तस्वीर या प्रतिमा को स्वच्छ आसान पर स्थापित करें। प्रतिमा के तिलक लगाएं और पुष्प आदि अर्पित करें। एक आसन पर बैठकर प्रतिदिन किसी भी मंत्र का 108 बार जप करें। जप के बाद अपनी सामथ्र्य के अनुसार भोग मां काली को अर्पण करें। अपनी इच्छा पूरी होने तक इस प्रयोग को जारी रखें। यदि आप विशेष उपासना करना चाहते हैं तो सवा लाख, ढाई लाख, पांच लाख मंत्र का जप अपनी सुविधा अनुसार कर सकते हैं।
(1) आचमन, पवित्रीकरण, आसन शुद्धि करे। जिसका गुरु हो वो गुरु पूजन करे। जिसका गुरु नहीं हो वह अपने सामने रखे शिवलिंग या शिव मूर्ति/चित्र को श्रीदक्षिणामूर्ति शिवजी जानकर और अपना गुरु मानकर पूजा करे।
श्री दक्षिणामूर्ति गुरू ध्यान
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️मौन व्याख्या प्रकटित परब्रह्म-तत्त्वं युवानं, वर्षिष्ठान्ते-वसदृषि-गणै-रावृतं ब्रह्मनिष्ठैः । आचार्येन्द्रं करकलित चिन्मुद्रमानन्दरूपं
स्वात्मारामं मुदितवदनं श्रीदक्षिणामूर्ति-मीडे ॥
(ब्रह्मनिष्ठ ऋषियों से घिरे युवा गुरु मौन रह कर ब्रह्म ज्ञान प्रदान कर रहे हैं। अपने हाथ की ज्ञान मुद्रा द्वारा उपदेश करते हुए ऐसे आनन्दरूप गुरुओं के गुरु दक्षिणामूर्ति जी को मैं प्रणाम करता हूं।)
अज्ञानतिमिरान्धस्य ज्ञानाञ्जनशलाकया चक्षुरुन्मीलितं येन तस्मै श्रीगुरवे नमः ॥
अब गुरु पूजा करे ॐ अं नमः शिवाय अं ॐ श्री दक्षिणामूर्ति गुरवे नमः, क्रीं लं पृथ्वी तत्त्वात्मकं गन्धं अनुकल्पयामि । चन्दन चढा दे
ॐ अं नमः शिवाय अं ॐ श्री दक्षिणामूर्ति गुरवे नमः, क्रीं हं आकाश तत्त्वात्मकं पुष्पं अनुकल्पयामि।
फूल चढा दे
ॐ अं नमः शिवाय अं ॐ, श्री दक्षिणामूर्ति गुरवे, ॐ अं नमः शिवाय अं ॐ श्री दक्षिणामूर्ति गुरवे नमः, क्रीं रं वह्नयात्मकं दीपं अनुकल्पयामि । दीप दिखा दे
ॐ अं नमः शिवाय अं ॐ श्री दक्षिणामूर्ति गुरवे नमः, क्रीं वं अमृत-तत्त्वात्मकं नैवेद्यं अनुकल्पयामि। नैवेद्य चढा दे
ॐ अं नमः शिवाय अं ॐ, श्री दक्षिणामूर्ति गुरवे नमः ॥ क्रीं सं सर्व-तत्त्वात्मकं सर्वोपचारं मनसा परिकल्प्य समर्पयामि। फूल चढा दे
नमस्कार करके गुरु से श्रीकालिका जप-पूजन की आज्ञा देने की प्रार्थना करें
अनेकजन्म-संप्राप्त कर्मबन्ध विदाहिने। आत्मज्ञान प्रदानेन तस्मै श्रीगुरवे नमः ॥ स्मित-धवल – विकसिताननाब्जं श्रुति-सुलभं वृषभाधिरूढ-गात्रम्।
सितजलज-सुशोभित देहकान्तिं सततमहं दक्षिणामूर्तिमीडे, त्रिभुवन-गुरुमागमैक-प्रमाणं त्रिजगत्कारण-सूत्रयोग मायम्। रविशत-भास्वरमीहित प्रधानं सततमहं –
दक्षिणामूर्तिमीडे ।
अखण्ड-मण्डलाकारं व्याप्तं येन चराचरम् । तत्पदं दर्शितं येन तस्मै श्रीगुरवे नमः,
निरवधि- सुखमिष्ट-दातारमीड्यं नतजन-मनस्ताप भेदैक-दक्षम् ।
भव-विपिन-दवाग्नि-नामधेयं सततमहं दक्षिणामूर्तिमीडे ।
ज्ञानशक्ति-समारूढ़ः तत्त्वमाला- विभूषितः भुक्तिमुक्ति प्रदाता च तस्मै श्रीगुरवे नमः ॥
ॐ अं नमः शिवाय अं ॐ, श्रीगुरो दक्षिणामूर्ते भक्तानुग्रह- -कारक। अनुज्ञां देहि भगवन् श्रीकालिका जपार्चनस्य मे ॥
अब गुरु मन्त्र 11 बार जपे : ॐ अं नमः शिवाय अं ॐ
(2) गणेशजी की मूर्ति/चित्र पर फूल चढाकर ध्यान करे
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️विघ्नेश्वराय वरदाय सुरप्रियाय, लम्बोदराय सकलाय जगत् हिताय । नागाननाय श्रुतियज्ञभूषिताय, गौरीसुताय गणनाथ नमो नमस्ते ॥ वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ । निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु
सर्वदा।।
लम्बोदर नमस्तुभ्यं सततं मोदकप्रियं । निर्विघ्न कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा।।
ॐ श्री गणेशाय नमः लं पृथ्वी तत्त्वात्मकं गन्धं अनुकल्पयामि । चन्दन चढ़ा दे
ॐ श्री गणेशाय नमः हं आकाश तत्त्वात्मकं पुष्पं अनुकल्पयामि । फूल चढ़ाए ॐ श्री गणेशाय नमः यं वायु-तत्त्वात्मकं धूपं अनुकल्पयामि। धूप जलाए
ॐ श्री गणेशाय नमः रं वह्नयात्मकं दीपं अनुकल्पयामि । दीप दिखाए
ॐ श्री गणेशाय नमः वं जल तत्त्वात्मकं नैवेद्यं अनुकल्पयामि । (फल / बताशा आदि नैवेद्य में रखे ) ॐ श्री गणेशाय नमः शं शक्त्यात्मकं सर्वोपचारं अनुकल्पयामि । फूल चढ़ाए।
अब गणेश जी को नमस्कार करे :
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
सर्व- विघ्नविनाशनाय सर्व-कल्याण हेतवे, पार्वती – प्रियपुत्राय श्रीगणेशाय नमो नमः ॥ गजाननम्भूतगणादिसेवितं कपित्थ जम्बू फलचारु-भक्षणम्।
उमासुतं शोक विनाशकारकं नमामि विघ्नेश्वर पादपंकजम्।
(3) अब हाथ में फूल लेकर बोले
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️ ॐ भैरवाय नमः, अतितीक्ष्ण महाकाय कल्पांत दहनोपम, भैरवायनमस्तुभ्यं अनुज्ञां दातुमर्हसि । फूल शिवजी को चढ़ा दे। अब इष्टदेवी काली माँ का चित्र / मूर्ति/यन्त्र सामने रखकर उनको प्रणाम करे :
ॐ जयन्ती मङ्गला काली भद्रकाली कपालिनी। दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तु ते ॥ ॐ काली महाकाली कालिके परमेश्वरी । सर्वानन्दकरे देवी नारायणि नमोऽस्तुते ॥
(4) साधना के दिन यह संकल्प करे :
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️ॐ विष्णुर्विष्णुर्विष्णुः ॐ तत्सत् श्रीमद्भगवतो विष्णोराज्ञया प्रवर्तमानस्य श्रीब्रह्मणोऽह्नि द्वितीय परार्धे श्रीश्वेतवाराहकल्पे वैवस्वतमन्वन्तरे, अष्टाविंशति कलियुगे, कलिप्रथम चरणे जम्बूद्वीपे भरतखण्डे भारतवर्षे पुण्यभूप्रदेशे——प्रदेशे —-संवत्सरे —-मासे — (नाम) अहं अद्य गुप्त नवरात्री प्रथम दिवसात प्रारभ्य (जितने दिन साधना करनी है उतने दिन का नाम ले) दिवस पर्यन्तम् श्रीकालिका देवी प्रीतये एकाक्षरी “क्रीं” मन्त्रस्य पुरश्चरणांतर्गते एक लक्ष जपम् कृत्वा तत्दशांशं होमं, होमस्य दशांशं तर्पणं, तर्पणस्यदशांशं मार्जनं, मार्जनस्य दशांशं ब्राह्मणान् कन्यान् वा सुवासिनीन् वा भोजयिष्ये।
(5) अब “क्रीं” मन्त्र से प्राणायाम करे
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️ मन में 4 बार क्री जपकर नाक से श्वास अंदर को ले, अब 16 बार मन्त्र जपने तक श्वास को भीतर रोके रखे इसके बाद 8 बार जपते हुए श्वास बाहर निकाले। ये प्राणायाम कुल तीन बार करना है।
( 6 ) अब भूतशुद्धि
〰️〰️〰️〰️〰️〰️ ( शरीर स्थित पंचतत्वों की शुद्धि) करे अर्थात “ॐ हौँ” मन्त्र का 11 बार जप करे।
(7) दृष्टिसेतु :
〰️〰️〰️〰️नासाग्र अथवा भ्रूमध्य में दृष्टि रखते हुए 10 बार ॐ का जप करे। प्रणव के अनाधिकारी औं मन्त्र का 10 बार जप करे।
(8) मन्त्र शिखा :
〰️〰️〰️〰️〰️श्वास को भीतर लेकर कल्पना करे कि अपने मूलाधार में स्थित कुलकुण्डलिनी शक्ति क्रीं मन्त्र की शिखा है, यह सहस्रार में जा रही है फिर इसको कल्पना द्वारा सहस्रार से वापस मूलाधार में ले आये। इस तरह से कई दिन अभ्यास करते करते सुषुम्ना पथ पर विद्युत की तरह दीर्घाकार तेज प्रतीत होगा।
(9) मन्त्र चैतन्य :
〰️〰️〰️〰️〰️”गुरुदेव, मन्त्र, काली माँ और अन्तरात्मा सब एक ही हैं” यह सोचे फिर “ईं क्रीं ईं” मन्त्र को 11 बार जपे।
(10) माँ काली का कवच पढ़े –
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
|| नारायण उवाच||
श्रृणु वक्ष्यामि विप्रेन्द्र कवचं परमाद्भुतम् । नारायणेन यद् दत्तं कृपया शूलिने पुरा ॥ त्रिपुरस्य वधे घोरे शिवस्य विजयाय च । तदेव शूलिना दत्तं पुरा दुर्वाससे मुने ॥ दुर्वाससा च यद् दत्तं सुचन्द्राय महात्मने । अतिगुह्यतरं तत्त्वं सर्वमन्त्रौघविग्रहम्॥ ॐ ह्रीं श्रीं क्लीं कालिकायै स्वाहा मे पातु मस्तकम्। मे क्लीं कपालं सदा पातु ह्रीं ह्रीं ह्रीमिति लोचने ॥ ॐ ह्रीं त्रिलोचने स्वाहा नासिकां मे सदावतु। क्लीं कालिके रक्ष रक्ष स्वाहा दन्तान् सदावतु ॥ ह्रीं भद्रकालिके स्वाहा पातुमेऽधरयुग्मकम् । ॐ ह्रीं ह्रीं क्लीं कालिकायै स्वाहा कण्ठं सदावतु ॥ ॐ ह्रीं कालिकायै स्वाहा कर्णयुग्मं सदावतु। ॐ क्रीं क्रीं क्लीं काल्यै स्वाहा स्कन्धं पातुसदा मम ॥ ॐ क्रीं भद्रकाल्यै स्वाहा मम वक्षः सदावतु। ॐ क्रीं कालिकायै स्वाहा मम नाभिं सदावतु ॥ ॐ ह्रीं कालिकायै स्वाहा मम पृष्ठं सदावतु। रक्तबीजविनाशिन्यै स्वाहा हस्तौ सदावतु ॥ ॐ ह्रीं क्लीं मुण्डमालिन्यै स्वाहा पादौ सदावतु। ॐ ह्रीं चामुण्डायै स्वाहा सर्वाङ्गं मे सदावतु ॥ प्राच्यां पातु महाकाली चाग्नेय्यां रक्तदन्तिका। दक्षिणे पातु चामुण्डा नैर्ऋत्यां पातु कालिका ॥ श्यामा च वारुणे पातु वायव्यां पातु चण्डिका उत्तरे विकटास्या चा-प्यैशान्यां साट्टहासिनी ॥ पातूर्ध्वं लोलजिह्वा मायाऽऽद्या पात्वधः सदा । जले स्थले चान्तरिक्षे पातु विश्वप्रसूः सदा ॥ इति ते कथितं वत्स- सर्वमन्त्रौघ-विग्रहम् । सर्वेषां कवचानां च सारभूतं परात्परम् ॥ सप्तद्वीपेश्वरो राजा सुचन्द्रोऽस्य प्रसादतः।
कवचस्य प्रसादेन मान्धाता पृथिवीपतिः ॥ प्रचेता लोमेशश्चैव यतः सिद्धो बभूव हि । यतो हि योगिनां श्रेष्ठ: सौभरि: पिप्पलायन: ॥ यदि स्यात् सिद्धकवच: सर्वसिद्धीश्वरो भवेत्। महादानानि सर्वाणि तपांसि च व्रतानि च ॥ निश्चितं कवचस्यास्य कलां नार्हन्ति षोडशीम् ॥ इदं कवचमज्ञात्वा भजेत् कालीं जगत्प्रसूम्। शतलक्षंप्रजप्तोऽपि न मन्त्रः सिद्धिदायकः ॥ श्रीब्रह्मवैवर्ते महापुराणे तृतीये गणपतिखण्डे नारद नारायण-संवादे भद्रकालीकवचम् ॐ तत्सत् ॥
(11) कुल्लुका:
〰️〰️〰️〰️〰️“क्रीं हूं स्त्रीं फट्” मन्त्र को अपने शिखा स्थान पर स्पर्श करके 10 बार जपे।
(12) सेतु :
〰️〰️〰️”ॐ” मन्त्र को ह्रदय में हाथ रखकर 10 बार जपे।
(13) महासेतु:
〰️〰️〰️〰️〰️”क्रीं” मन्त्र को गले में हाथ रखकर 10 बार जपे।
(14) मुखशोधन :
〰️〰️〰️〰️〰️〰️“क्रीं क्रीं क्रीं ॐ ॐ ॐ क्रीं क्रीं क्रीं” 7 बार बोलकर जपे।
(15) अब मंत्रार्थ की क्रिया करे अर्थात देवी काली का शरीर और मन्त्र अभिन्न है यह चिंतन करें।
(16) निर्वाण :
〰️〰️〰️〰️〰️“अं क्रीं ॐ ऐं आं इं ईं उं ऊं ऋ ॠ लूं लूं एं ऐं ओं औं अं अः कं खं गंघं डंचं छं जं झं जं टं ठं डं ढंणं तं थं दं धं नं पं फं बं भं मं यं रं लं वंशं षंसंहं क्षं ॐ” – १ बार नाभि को छूकर जपे ।
(17) प्राणयोग
〰️〰️〰️〰️“ह्रीं क्रीं ह्रीं” – 7 बार ह्रदय में जपे।
(18) दीपनी
〰️〰️〰️〰️“ॐ क्रीं ॐ” – 7 बार हृदय में जपे।
(19) निंद्रा भंग
〰️〰️〰️〰️〰️”ईं क्रीं ईं” मन्त्र को हृदय में हाथ रखकर 10 बार जपे ।
(20) अशौचभंग
〰️〰️〰️〰️“ॐ क्रीं ॐ” 7 बार ह्रदय में जपे।
(21) विनियोग
〰️〰️〰️〰️〰️आचमनी में थोड़ा जल लेकर बोले ॐ अस्य श्री काली एकाक्षरी मन्त्रस्य भैरव ऋषिः उष्णिक् छन्दः श्री दक्षिणकालिका देवता कं बीजं ईं शक्ति: रं कीलकम् श्रीदक्षिणकालिका देवी प्रीतये चतुर्वर्ग सिद्धयर्थे जपे विनियोगः बोलकर जल छोड़ दे
अब न्यास करे, मन्त्र बोलकर सम्बन्धित अंग को छुए:
ऋष्यादिन्यास – श्री महाकाल भैरव ऋषये नमः शिरसि ।
उष्णिक् छन्दसे नमः मुखे । ॐ श्रीदक्षिण
कालिका देवतायै नमः हृदये। कं बीजाय नमः गुह्ये
(फिर हाथ धोए)। ईं शक्तये नमः पादयोः।
रं कीलकाय नमः नाभौ ।
कालिका देवी प्रीतये चतुर्वर्ग सिद्धयर्थे
जपे विनियोगाय नमः सर्वांगे ।
(22) करन्यास
〰️〰️〰️〰️〰️क्रां अंगुष्ठाभ्यां नमः । क्रीं तर्जनीभ्यां स्वाहा । क्रं मध्यमाभ्यां वषट्। क्रैं अनामिकाभ्यां हूं। क्रौं कनिष्ठिकाभ्यां वौषट् । क्रः करतलकरपृष्ठाभ्याम् फट्।
(23) हृदय आदि न्यास:
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️क्रां हृदयाय नमः । क्रीं शिरसे स्वाहा । क्रं शिखायै वषट् । क्रैं कवचाय हुम्। क्रौं नेत्रत्रयाय वौषट् । क्रः अस्त्राय फट् ।
(24) व्यापक न्यास
〰️〰️〰️〰️〰️〰️“क्रीं” मन्त्र से 3 बार सिर से लेकर पैर तक पूरे शरीर के अंगों में स्पर्श करे
(25) अब हाथ जोड़कर माँ काली का ध्यान करे
शवारुढ़ां महाभीमां घोरदंष्ट्रां वरप्रदाम् । हास्य युक्तां त्रिनेत्रां च कपाल कर्तृकाकराम्। मुक्त केशी ललज्जिह्वां पिबंती रुधिरं मुहुः । चतुर्बाहुयुतां देवीं वराभयकरां स्मरेत् ॥
( शव पर खड़ी महाविशालकाय भयानक दिखने वाली, वरदान देने वाली, तीन नेत्र वाली माँ जोर जोर से हंस रही हैं और उनके हाथ में कपाल (नरमुंड ) है | उनके बाल बिखरे हुए और जीभ बाहर निकालकर रुधिर पी रही हैं। चार हाथों वाली माँ का हम स्मरण करते हैं जो भक्तों को वरदान और अभयदान देने वाली हैं।)
(26) माँ काली का पूजन
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
ॐ क्रीं कालिकायै नमः लं पृथ्वी तत्त्वात्मकं गन्धं कालिका देवी प्रीतये समर्पयामि । तिलक लगाए
ॐ क्रीं कालिकायै नमः हं
आकाश-तत्वात्मकं पुष्पं कालिका देवी प्रीतये समर्पयामि। फूल चढ़ाये
ॐ क्रीं कालिकायै नमः यं वायु तत्त्वात्मकं धूपं कालिका देवी प्रीतये आघ्रापयामि।
धूप दिखाए
ॐ क्रीं कालिकायै नमः रं वह्नितत्वात्मकं दीपं कालिका देवी प्रीतये दर्शयामि।
दीप दिखाए
ॐ क्रीं कालिकायै नमः वं जल तत्त्वात्मकं नैवेद्यं – कालिका देवी प्रीतये निवेदयामि। माँ को उत्तम नैवेद्य अर्पित करे
ॐ क्रीं कालिकायै नमः सं सर्व-तत्त्वात्मकं सर्वोपचाराणि मनसा परिकल्प्य कालिका देवी प्रीतये समर्पयामि। फूल चढा दे
(27) इसके उपरान्त योनि मुद्रा द्वारा क्रीं नमः बोलकर प्रणाम करना चाहिए।
(28) उत्कीलन
〰️〰️〰️〰️〰️ देवता की गायत्री 10 बार जपे। “ॐ कालिकायै विद्महे श्मशानवासिन्यै धीमहि तन्नोघोरा प्रचोदयात्।”
(29) जप:
〰️〰️〰️यह मन्त्र एक लाख बार जप करने से सिद्ध होता है अर्थात कुल 1000 मालाएं जप करनी हैं
सुझाव? 40 माला हर दिन जपे यानि 20 माला दिन में और 20 माला रात को जपे। 20 माला में 36 मिनट लग सकते हैं। इस तरह 4000 बार जप प्रतिदिन हो जाएगा। ऐसा 25 दिनों तक करना है तो ( 25 दिन * 40 माला = 1000 माला) एक लाख जप पूरा हो जाएगा।
(30) पुन: कुल्लुका, सेतु, महासेतु, आशौचभंग का जप : ॐ महासेतु= “क्रीं” मन्त्र को कंठ में 10 बार जपे
ॐ सेतु = “ॐ” मन्त्र को ह्रदय में 10 बार जपे ॐ अशौचभंग = “ॐ क्रीं ॐ”
7 बार हृदय में जपे ॐ क्रीं से प्राणायाम करे = मन में 4 बार क्रीं जपकर नाक से श्वास अंदर को ले, अब 16 बार मन्त्र जपने तक श्वास को भीतर रोके रखे इसके बाद 8 बार जपते हुए श्वास बाहर निकाले ।
(31) जपसमर्पण
〰️〰️〰️〰️〰️एक आचमनी जल लेकर निम्न मंत्र पढ़कर सारा मन्त्र जपकर्म देवी के बायें हाथ में अर्पित कर
दें ॐ गुह्यातिगुह्यगोप्त्री त्वं गृहाणास्मत्कृतं जपम् । सिद्धिर्भवतु मे देवि त्वत्प्रसादात्सुरेश्वरि ॥ श्री
(32) क्षमायाचना
〰️〰️〰️〰️〰️
अपराधसहस्राणि क्रियंतेऽहर्निशं मया । दासोऽयमिति मां मत्वा क्षमस्व परमेश्वरि ॥1॥ आवाहनं न जानामि न जानामि विसर्जनम् । पूजां चैव न जानामि क्षम्यतां परमेश्वरि ॥2॥ मंत्रहीनं क्रियाहीनं भक्तिहीनं सुरेश्वरि । यत्पूजितं मया देवि परिपूर्ण तदस्तु मे ॥3॥
शक्राय नमः शक्राय नमः शक्राय नमः – बोलकर आसन के नीचे जल छिड़के और माथे पर लगाए फिर बोले श्री विष्णवे नमः विष्णवे नमः विष्णवे नमः । –
(33) पुरश्चर्या के अन्य अंग:
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️जप तो उपरोक्त प्रकार से कर ले| जिस दिन सारा जप पूर्ण हो जाए “क्रीं कालीं नारिकेल बलिं समर्पयामि नमः” बोलकर काली माँ को नारियल तोड़कर सात्विक बलि के रूप में दे। हवन, तर्पण, मार्जन, ब्राह्मण भोजन भी करे –
सुझाव:? हवन: “क्रीं स्वाहा” मन्त्र से अग्नि में कुल दस हजार बार हवन घी द्वारा करने को कहा गया है। यानि 25 दिनों तक हर दिन 400 बार आहुति दे।
तर्पण: “क्रीं नमः कालिकां तर्पयामि स्वाहा ” बोलकर रोली, चन्दन, दूध, चीनी, फूल, तिल मिश्रित पानी ( सम्भव हो तो गंगाजल) से कुल एक हजार बार कालिका देवी का तर्पण (अर्घ्य द्वारा या आचमनी से जल अर्पण) करें। यानि 25 दिनों तक हर दिन 40 बार तर्पण करें।
मार्जन
〰️〰️〰️ “क्रीं कालिका देवीं अभिषिंचामि नमः” बोलकर दूर्वा या कुश द्वारा कुल 100 बार मार्जन (अपने मस्तक पर जल छिड़कना) करना है।
ब्राह्मण भोजन
〰️〰️〰️〰️ 10 व्यक्तियों को भोजन कराए ये ब्राह्मण या सुहागिन औरतें भी हो सकती हैं। छोटी कन्याओं को तो अवश्य खिलाए। दक्षिणा भी दे
यदि पुरश्चर्या के किसी अंग (जैसे हवन) को करना सम्भव न हो तो उस अंग का दोगुना जप करे यदि अधिक सामर्थ्य है तो साधक उस अंग की पूर्ति के लिए उस अंग की संख्या का तीन गुना या चार गुना जप भी कर सकता है.. जैसे 10,000 (दस हजार = अयुत) बार होम करने में असमर्थ होने पर उसके स्थान पर दोगुना यानि 20,000(विंशत्यधिक सहस्र) बार एकाक्षरी मन्त्र का जप करना होगा, इसमें संकल्प इस प्रकार रहेगा –
विष्णोराज्ञया प्रवर्तमानस्य ॐ विष्णुर्विष्णुर्विष्णुः ॐ तत्सत् श्रीमद्भगवतो महापुरुषस्य श्रीब्रह्मणोऽह्नि द्वितीय परार्धे श्रीश्वेतवाराहकल्पे वैवस्वतमन्वन्तरे, अष्टाविंशतितमे कलियुगे, कलिप्रथम चरणे जम्बूद्वीपे भरतखण्डे भारतवर्षे भूप्रेदेशे प्रदेशे मासे पक्षे, तिथौ, —–वासरे —-गोत्रोत्पन्न —– (नाम) अहं अद्य दिवसात प्रारभ्य श्रीकालिका देवी प्रीतये श्री काली एकाक्षरी मन्त्रस्य पुरश्चरणस्य (या जितना जप किया है उसका उच्चारण करें) सांगता सिद्धयर्थे काली एकाक्षरी मन्त्रस्य अयुत संख्यक होमाभावे काली एकाक्षरी मन्त्रस्य विंशत्यधिक सहस्र संख्यक जपमहं करिष्ये ।
10,000 हवन की जगह 20,000 जप करने वाले को सुझाव है कि 25 दिन तक हर दिन 800 (8 माला) जप करे।
यह पूजा तथा मन्त्र जप को किसी के सामने प्रकट नहीं करे अर्थात गोपनीय रखे। पुरश्चरण काल में ब्रह्मचर्य रखे, किसी भी स्त्री के लिए बुरा व्यवहार न करे इस बात का ध्यान रहे। कुछ ग्रंथों में इसका 2 लाख व 3 लाख बार जप करने को भी कहा गया है। इसलिए एक बार पुरश्चरण हो जाने पर यदि अच्छे स्वप्न आदि शुभ संकेत मिले तो सिद्धि मिलने तक साधक फिर से पुरश्चरण करता जाय। पुरश्चरण के बाद भी इस मन्त्र को हर दिन एक-दो माला जपे तो अच्छा है।
देवी महाकाली भूत-प्रेत, जादू-टोना, ग्रहों आदि के कारण उपजी हर प्रकार की बाधाएँ हर लेती हैं। अतः शिशु जैसा बनकर भक्ति भाव एवं सच्चे हृदय से काली माँ का ध्यान करते हुए माँ के मंत्रों का मानसिक जप करते रहना चाहिये। काली सहस्रनाम का सावधानीपूर्वक सच्चे हृदय से किया गया पाठ तुरन्त फल देने वाला होता है। इसके अलावा माँ काली के अष्टोत्तरशतनाम, अष्टक, कवच, हृदय आदि बहुत से सुंदर स्तोत्र हैं जिनका महाकाली की प्रीति हेतु पाठ किया जाना उत्तम है।
Secret Navratri Special गुप्त नवरात्री विशेष, महाकाली की उत्पत्ति कथा Mata Shri Mahahakali Ekakshari Mantra Sadhana माता श्रीमहाकाली एकाक्षरी मन्त्र साधनाl
Secret Navratri Special गुप्त नवरात्री विशेष, महाकाली की उत्पत्ति कथा Mata Shri Mahahakali Ekakshari Mantra Sadhana माता श्रीमहाकाली एकाक्षरी मन्त्र साधनाl