Forget to go to FASTag toll tax system now, Modi govt is going to launch this new system

Sansad Ratna Award 2022 श्रम, वस्त्र एवं कौशल विकास संबंधी संसदीय स्थायी समिति को मिला ‘‘संसद रत्न अवार्ड 2022‘‘ सांसद श्री नीरज डाँगी ने किया अवार्ड ग्रहण

श्रम, वस्त्र एवं कौशल विकास संबंधी संसदीय स्थायी समिति को मिला ‘‘संसद रत्न अवार्ड 2022‘‘
सांसद श्री नीरज डाँगी ने किया अवार्ड ग्रहण

जयपुर, 26 मार्च 2022। प्राईम पॉइंट फाउन्डेशन, नई दिल्ली द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में ‘‘संसद रत्न अवार्ड 2022‘‘ श्रम, वस्त्र एवं कौशल विकास संबंधी संसदीय स्थायी समिति को दिया गया। समिति के प्रतिनिधि के रूप में यह प्रतिष्ठित अवार्ड समिति के सदस्य एवं राज्यसभा सांसद श्री नीरज डाँगी द्वारा ग्रहण किया गया।

नई दिल्ली के महाराष्ट्र सदन में प्राईम पॉइंट फाउन्डेशन द्वारा आयोजित उक्त समारोह की शुरूआत फाउन्डेशन की ट्रस्टी सचिव श्रीमती प्रियदर्शिनी राहुल द्वारा स्वागत भाषण से की गई तत्पश्चात् फाउन्डर चेयरमेन श्री प्राईम पॉइंट श्रीनिवासन द्वारा फाउन्डेशन का संक्षित परिचय प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर अन्य श्रेणीयों एवं संसदीय स्थायी समितियों में राज्यसभा एवं लोकसभा सदस्यों को सम्मानित किया गया।

सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि मुख्य चुनाव आयुक्त-भारत श्री सुशील चन्द्र एवं अध्यक्षता माननीय संसदीय कार्य मंत्री व संसद रत्न अवार्ड कमेटी के अध्यक्ष श्री अर्जुन राम मेघवाल द्वारा की गई।

ठाकुर जी गोपाल जी महाराजा
की
204 वी हेडे की परिक्रमा ठाकुर जी गोपाल जी महाराज प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 204 वी ठाकुर श्री गोपाल जी महराज की छठ की हेडे की परिक्रमा भादवा सुदी 6 सम्वत2079 शुक्रवार aaj दिनांक 2 सितम्बर 2022 को है।

विक्रांत विशाल है, विराट है, विहंगम है। विक्रांत विशिष्ट है, विक्रांत विशेष भी है। ये 21वीं सदी के भारत के परिश्रम, प्रतिभा, प्रभाव और प्रतिबद्धता का प्रमाण है। विक्रांत आत्मनिर्भर होते भारत का अद्वितीय प्रतिबिंब है। PM

मोर पंख से नवग्रहों का क्या है कनेक्शन, संध्या दैत्य की कहानी में छुपा है राज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *